गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी 2029 तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे। उन्होंने कहा है कि मोदी 2029 के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। उन्होंने AAP मुखिया और दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल को दी गई जमानत पर कहा है कि इसे कुछ लोग विशेष ट्रीटमेंट मान रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने ANI को दिए हुए एक इंटरव्यू में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 2029 तक अपने पद पर बने रहेंगे, और अरविन्द केजरीवाल के लिए मेरे पास एक बुरी खबर है। 2029 के बाद भी पीएम मोदी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे।”
PM Modi will remain till 2029, and Arvind Kejriwal I have bad news for you…even after 2029 PM Modi will lead us: Amit Shah to ANI responding to Arvind Kejriwal's allegations pic.twitter.com/V73uYUH4HO
— ANI (@ANI) May 15, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने यह जवाब अरविन्द केजरीवाल के हालिया बयान पर दिया है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि 2025 में पीएम मोदी 75 साल हो जाएँगे तो क्या वह रिटायर हो जाएँगे।
इसके लिए उन्होंने कुछ और भाजपा नेताओं का हवाला दिया था जिनके विषय में कहा जाता है कि उन्हें 75 वर्ष की आयु के कारण भाजपा ने सक्रिय राजनीति में नहीं रखा। केजरीवाल ने दिल्ली में आयोजित एक जनसभा में यह भी कहा था कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किनारे लगा दिया जाएगा और अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे।
भाजपा ने इसको लेकर केजरीवाल पर तीखा हमला बोला था। अमित शाह ने स्वयं स्पष्ट किया था कि पीएम मोदी 75 वर्ष की आयु के बाद भी अपने पद पर बने रहेंगे। उन्होंने ANI को दिए इंटरव्यू में यह बात दोहराई है। उन्होंने केजरीवाल की जमानत को लेकर भी बात की।
#WATCH | On Supreme Court granting interim bail to Arvind Kejriwal, Union HM Amit Shah says, "…I believe this is not a routine judgement. A lot of people in this country believe that special treatment has been given…"
— ANI (@ANI) May 15, 2024
"Right now he (Arvind Kejriwal) is stuck in another issue… pic.twitter.com/CYrC3FTmVp
अमित शाह ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट न्याय की व्याख्या का अधिकार है। मैं मानता हूँ यह सामान्य प्रकार का न्यायिक निर्णय नहीं है। काफी लोग मानते हैं कि केजरीवाल को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल अभी दूसरे मामले में फँसे हुए हैं, उनको इस मामले से निकलने दीजिए। अमित शाह का इशारा स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली CM आवास में हुई बदसलूकी से था।