गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसका ऐलान गुजरात के दौरे पर पहुॅंचे पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (14 जून 2021) को की।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार आप की नजर हार्दिक पटेल पर है जो कॉन्ग्रेस में उपेक्षा से नाराज बताए जा रहे हैं। केजरीवाल ने 2022 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की तर्ज पर गुजरात के लोगों को भी फ्री बिजली का लॉलीपॉप दिखाते हुए कहा कि यहाँ के लोग सोचते हैं कि अगर दिल्ली में बिजली फ्री हो सकती है तो यहाँ क्यों नहीं? उन्होंने दावा किया कि बीते 70 साल से गुजरात के अस्पतालों की हालत पूरी तरह से बदहाल है। लेकिन, अब इसकी सूरत बदलने वाली है।
Our candidates will contest on all seats: AAP leader and Delhi CM Arvind Kejriwal, when asked on the number of seats AAP will be contesting in the Gujarat Assembly polls next year
— ANI (@ANI) June 14, 2021
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 27 साल से प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार है और ये बीजेपी और कॉन्ग्रेस के बीच दोस्ती की कहानी है। आम आदमी पार्टी के नेता ने कॉन्ग्रेस को बीजेपी की जेब में बताया और कहा कि जब बीजेपी को जरूरत होती है तो कॉन्ग्रेस उसे सप्लाई करती है। केजरीवाल ने कहा कि वो दिल्ली की तरह ही गुजरात का एक अलग मॉडल विकसित करेंगे, जहाँ AAP गुजरात के लोगों के मुद्दों को लेकर राजनीति करेगी।
People here (Gujarat) think if electricity can be free in Delhi, why not here? Likewise, for hospitals also the condition has not improved in 70 years here. But things will change now: AAP leader and Delhi CM Arvind Kejriwal, pic.twitter.com/0oPOEyRvbc
— ANI (@ANI) June 14, 2021
केजरीवाल देश की आजादी में गुजरातियों के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आजादी दिलाने में ने यहाँ के लोगों का बड़ा योगदान रहा है। AAP नेता ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान का जिक्र किया और कहा कि सरदार ने 500 रियासतों का एकीकरण करके भारत को एकजुट किया। उनके बिना भारत संभव नहीं होता।
2022 के चुनावों को लेकर अभी से भले आप बड़े बड़े दावे कर रही हो, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनावों में गुजरात की जनता ने उसे भाव नहीं दिया था। पार्टी ने उस चुनाव में 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे इनमें से किसी की जमानत नहीं बची थी। कई तो नोटा से भी पिछड़ गए थे।
उन चुनावों में छोटा उदयपुर से उम्मीदवार रहे अर्जुन भाई वरसिंहभाई को 4500 वोट मिले थे। यह गुजरात में पार्टी का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस था। इसके बाद वाँकानेर विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार शेरसिया उस्मानगनी हुसैन पटेल 3000 वोट मिल थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कई सीटों पर आप उम्मीदवार 100 वोट का आँकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं रहे थे।
गौरतलब है कि अपनी स्थापना के बाद से ही आप कई राज्यों में जोर-शोर से चुनाव लड़ती रही है। लेकिन दिल्ली के अलावा केवल पंजाब में ही उसे अब तक सफलता मिल पाई है। इसके अलावा आम चुनावों के साथ साथ विधानसभा चुनावों में भी पार्टी की दुर्गति ही हुई है।