अरविंद केजरीवाल ‘न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT)’ में छपे अपने ‘विज्ञापन’ को लेकर खुद की पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं। लेकिन, अब सामने आया है कि NYT के उस विज्ञापन में जिन बच्चों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों का बताया गया है, वो तस्वीर एक प्राइवेट स्कूल की है। असल में पता चला है कि ये तस्वीर दिल्ली के मयूर विहार स्थित ‘मदर मेरी स्कूल’ के छात्र-छात्राओं की है। मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर CBI की छापेमारी के बीच अब AAP सुप्रीमों विपक्ष का निशाना बन रहे हैं।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, “न्यूयॉर्क टाइम्स और ख़लीज़ टाइम्स में पैसे देकर ख़बर तो छपवा ली, पर झूठ और चोरी की आदत नहीं गई। ये फ़ोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल की नहीं, बल्कि मयूर विहार के ‘मदर मैरी स्कूल’ के बच्चों की । केजरीवाल और सिसोदिया देश में भी झूठ बेच रहे हैं और विदेश में भी।” मनीष सिसोदिया पर रेड का अब AAP ये कहते हुए विरोध कर रही है कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को देख कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं।
AAP के कई कार्यकर्ता और विधायक मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर जमा हो गए। सीएम केजरीवाल का कहना है कि सारे आरोप झूठे हैं और CBI को निर्देश मिला है कि दिल्ली सरकार को परेशान किया जाए। उन्होंने दावा किया कि मनीष सिसोदिया को आज दुनिया का सबसे बेहतर शिक्षा मंत्री घोषित किया गया है। इसका आधार NYT और ‘खलीज टाइम्स’ में छपा वही विज्ञापन था, जिसे करण दीप सिंह नाम के रिपोर्टर ने लिखा है, जो पहले से ही भाजपा और पीएम मोदी का विरोध करता रहा है।
न्यू यॉर्क टाइम्स और ख़लीज़ टाइम्स में पैसे देकर ख़बर तो छपवा ली , पर झूठ और चोरी की आदत नहीं गयी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 19, 2022
ये फ़ोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल की नहीं बल्कि मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल के बच्चों की हैं
केजरीवाल और सिसोदिया देश में भी झूठ बेच रहे हैं और विदेश में भी pic.twitter.com/9JRlxnvnuP
उधर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” जिस NYT के पहले पन्ने पर आने के लिए दुनिया के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति बेचैन रहते हैं, वहाँ मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी। एक तरह से उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया गया। सालों बाद भारत की सकारात्मक खबर छपी। कोरोना से सबसे ज़्यादा मौत की स्टोरी तो छपी थी। उनके घर CBI रेड मारने पहुँच गई। CBI को ऊपर से आदेश है इन्हें तंग करो। पहले भी कई छपेमारियाँ कर चुके, कुछ नहीं मिला। अभी भी कुछ नहीं मिलेगा। अड़चनें आएँगी, लेकिन काम नहीं रुकेगा।”
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मनीष सिसोदिया के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया आज़ाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं और आज US के सबसे बड़े अख़बार NYT ने फ़्रंट पेज पर उनकी फ़ोटो छापी। उन्होंने कहा कि आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी, ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा? लोगों का कहना है कि NYT में छपी वो ‘खबर’ नहीं, बल्कि पैसे देकर छपवाया गया विज्ञापन है। इसे अरविंद केजरीवाल का हथकंडा बताया जा रहा है।