दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर गुरुवार (25 अगस्त, 2022) को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की बैठक हुई। इसके बाद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) की समाधि राजघाट पहुँचे। इसे लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने ऐलान किया पार्टी के कार्यकर्ता राजघाट को पवित्र करने के लिए वहाँ गंगाजल छिड़केंगे। इसके बाद नेताओं संग पहुँच कर उन्होंने राजघाट पर गंगाजल छिड़का।
दिल्ली के अपने विधायक साथियों के साथ आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के समाधि स्थल राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रार्थना की।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 25, 2022
सत्यमेव जयते। pic.twitter.com/9bkNG9WmeK
उन्होंने केजरीवाल को टैग करते हुए ट्वीट किया, “कार्यकर्ताओं ने राजघाट के प्रांगण को गंगा जल छिड़क कर शुद्ध किया। भ्रष्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज अपने शराबी कदम वहाँ रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की आत्मा को बड़ा कष्ट पहुँचाया होगा।”
कार्यकर्ताओं ने राजघाट के प्रांगण को गंगा जल छिड़ककर शुद्ध किया। भ्रष्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज अपने शराबी कदम वहाँ रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की आत्मा को बड़ा कष्ट पहुँचाया होगा । pic.twitter.com/IYTDsUZn5t
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) August 25, 2022
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने AAP के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा AAP के 40 विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए की पेशकश कर उनकी खरीद-फरोख्त की कोशिश नहीं कर रही है। अगर हमें आप के 50 विधायक मिल भी गए तो हम अपनी सरकार नहीं बना पाएँगे, तो यह सब झूठ है।”
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने इस मुद्दे को मोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब नीति पर जवाब देने की बजाए सीएम केजरीवाल ने भाजपा खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए। भाजपा सांसद ने कहा, “केजरीवाल फिल्में देख रहे होंगे और स्क्रिप्ट बना रहे होंगे। उनका आरोप है कि बीजेपी नेता उन्हें धमका रहे हैं, लेकिन वह उनके नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं। वह दावा करते हैं कि उनके विधायक गायब हैं, इसके बावजूद वह उनका नाम नहीं लेगा। अगर वह हमें उन विधायकों के नाम बताते जो लापता हैं, तो हम उनकी तलाश करते।”
भाजपा नेता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने अन्नाजी को धोखा दिया। वह विकास पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसलिए उनके सरकारी आवास में 21 करोड़ रुपए का एक स्विमिंग पूल मिला है। वह पीते नहीं हैं, लेकिन हमारे बच्चों को पिलाते हैं। वह सुबह 3 बजे तक रेस्टॉरेंट खोलने की अनुमति देते हैं। इन सबके बावजूद ऐसा लगता है कि वह एक अच्छे नेता हैं। वह एक देशभक्त भी हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं और पाकिस्तान में उसकी प्रशंसा की जाती है। यही नहीं उनके सभी विधायक निजी अस्पतालों में इलाज तक कराते हैं।”
केजरीवाल और सिसोदिया पर हमला जारी रखते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वे जो भी नाटक कर सकते हैं, कर लें। एक-दूसरे को ऑस्कर के लिए नोमिनेट भी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें जेल जाना होगा। प्रवेश ने कहा, “मनीष सिसोदिया अच्छी तरह जानते हैं कि उन्होंने फाइलों पर हस्ताक्षर किए हैं।”
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर गुरुवार (25 अगस्त, 2022) को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की बैठक हुई। इसमें AAP के 9 विधायक गायब रहे। AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली में भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ फेल। आज हुई बैठक में 62 में से 53 विधायक मौजूद थे। स्पीकर देश से बाहर हैं और मनीष सिसोदिया हिमाचल में हैं। सीएम ने अन्य विधायकों से फोन पर बात की और सभी ने कहा कि वे अंतिम साँस तक सीएम केजरीवाल के साथ हैं।”