कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में बवाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और सीपीआई (मार्क्सवादी) पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ट्विटर पर भिड़ गए। सलीम ने बाबुल सुप्रियो पर लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। सलीम के इस आरोप से गुस्साए बाबुल सुप्रियो ने उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला देकर ट्वीट किया, “केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो लड़कियों से पूछ रहे हैं कि वे बदन पर चिपकने वाले कपड़े क्यों पहन रही हैं। मोहम्मद सलीम ने कहा कि बाबुल सुप्रियो ने एक लड़की से यहाँ तक कहा कि वो उसके रुम में आए फिर वो बताएँगे कि बाबुल सुप्रियो कौन है। आगे मोहम्मद सलीम ने लिखा, “ऐसे सारे लोग बीजेपी में ही क्यों पाए जाते हैं?”
I will file a defamation case against this loser Salim who people threw out from the constituency.. He has to prove his charge or pay the price. I need not defend myself against filthy losers like him.. it’s nauseating & below my dignity.. my lawyers will deal with him https://t.co/zEdm2b2JtC
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) September 20, 2019
मोहम्मद सलीम के आरोपों का जवाब देते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा, “मैं मोहम्मद सलीम के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूँगा, जिसे उसके संसदीय क्षेत्र के लोगों ने बाहर कर दिया है, उन्हें अपने आरोप साबित करने पड़ेंगे या फिर उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। मुझे ऐसे लोगों के खिलाफ सफाई देने की जरूरत नहीं है। ऐसा करना भी मेरी गरिमा के खिलाफ है। मेरे वकील इससे निपटेंगे।”
गौरतलब है कि, बाबुल सुप्रियो गुरुवार (सितंबर 19, 2019) रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। जहाँ उन्हें वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों के एक समूह ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। बाबुल सुप्रियो के साथ हुए बदसलूकी के खिलाफ बीजेपी ने रैली निकाली और ममता बनर्जी के राज में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।