सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल से जुड़ी एक बेहद हैरान करने वाली खबर शेयर की जा रही है। भारत जनता पार्टी की बंगाल ईकाई और भाजपा नेता अमित मालवीय ने तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि प्रदेश के कूचबिहार में एक मुस्लिम महिला को नंगा करके पीटा गया है सिर्फ इसलिए क्योंकि वो भाजपा को सपोर्ट करती थी।
In a horrifying display of political violence, Rosonara Khatun, a BJP Minority Morcha member, was savagely beaten in Coochbehar, West Bengal.
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) June 27, 2024
Dragged by her hair and assaulted at Ramthenga Market, her crime was supporting the BJP.
This barbaric act has outraged the Muslim… pic.twitter.com/CuiPHGTxBM
भाजपा की पश्चिम बंगाल ईकाई ने अपने ट्वीट में इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, “पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की सदस्य रोसोनारा खातून को बर्बरतापूर्वक पीटा गया है। उनके बालों को घसीटकर उनपर हमला किया गया। उनका अपराध सिर्फ यही था कि वो भाजपा को सपोर्ट करती थीं। इस घटना से मुस्लिम समुदाय में बहुत नाराजगी है और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में आ गई है।” भाजपा ने कहा कि यह ममता बनर्जी का बंगाल है जहाँ ऐसी हिंसा करके विपक्ष को चुप करा दिया जाता है।
Heart-breaking news from West Bengal💔
— Bloody Media (@bloody_media) June 27, 2024
Why is she in the BJP when she is a Muslim woman? A BJP leader was beaten and forced to walk naked for 1 km in Coochbehar
A Muslim woman named Rosonara Khatun was brutally stripped and beaten in West Bengal’s Coochbehar district for her… pic.twitter.com/5Idlu6OjIX
इसी तरह अपने ट्वीट में अमित मालवीय ने कहा कि ये घटना कूचबिहार जिले के माथाभांगा विधानसभा के रामथेंगा बाजार की है। वहाँ भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की सदस्य रोसोनारा खातून को बालों से घसीटा गया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। भाजपा नेता अपने ट्वीट में लिखते हैं- “चुनाव के बाद से ही महिला दहशत में थी और घर से बाहर निकलने में कतराती थीं। अभी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहाँ उनका इलाज चल रहा है।”
A Muslim woman was stripped and beaten in West Bengal’s Coochbehar, for supporting the BJP. The incident took place at Ramthenga Market in the Mathabhanga Assembly of Coochbehar district. Rosonara Khatun, a member of the BJP's Minority Morcha, was dragged by her hair and… pic.twitter.com/tgcv6D815l
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 27, 2024
बता दें कि बंगाल में हुई इस घटना ने सबको झकझोर दिया है। मीडिया में इस संबंध में पुलिस या फिर तृणमूल कॉन्ग्रेस की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन भाजपा नेता के हवाले से ये खबर चल रही है। उनका कहना है कि बंगाल के हर गाँव में संदेशखाली है। ये जो घटना घटी है उससे व्यापक आक्रोश फैल गया है और महिलाओं के लिए न्याय की माँग उठ रही है।