पश्चिम बंगाल स्थित अलीपुरदुआर जिला की भारत-भूटान सीमावर्ती शहर जयगाँव में भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर बृहस्पतिवार (12 नवंबर, 2020) को हमला किया गया। दिलीप घोष पर यह हमला तब किया गया, जब वह अलीपुरद्वार जिले से गुजर रहे थे। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पत्थर फेंके। इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन कुछ गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं। BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले का आरोप लगाया है।
West Bengal: Convoy of state BJP chief Dilip Ghosh was attacked near Alipurduar.
— ANI (@ANI) November 12, 2020
Protestors also showed black flags and raised ‘go back’ slogans. pic.twitter.com/zpwrQ2ta3y
घटना की जानकारी देते हुए, दिलीप घोष ने कहा, “मैं ठीक हूँ। पीएम ने एक दिन पहले ही केंद्रीय कार्यालय से बंगाल के लिए चिंता व्यक्त की थी। हम लोग सभा करके लौट रहे थे। रास्ते में टीएमसी के गुंडे चिल्ला रहे थे। पत्थर फेंक रहे थे। डंडे से भी हमला कर रहे थे। भाजपा के साथ लोग हैं इसलिए कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है। वही हमले करवा रहे हैं।”
दिलीप घोष ने कहा कि अलीपुरद्वार क्षेत्र से गुजरते वक्त रास्ते में मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। और जब जब काफिला गुजरने लगा, लोगों ने पथराव करना शुरु कर दिया। पत्थर लगने से गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं। इसके अलावा, गाड़ियों को बुरी तरह नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि कालचीनी से विधायक विल्सन चंपामारी की गाड़ी बुरी तरह हमले में क्षतिग्रस्त हुई है। उन्हें भी चोटें आई हैं। ताबड़तोड़ बरसाए गए पत्थरों के साथ ही भीड़ से काफिले को काले झंडे भी दिखाए गए। बीजेपी नेताओं ने ममता सरकार पर हमले का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इस घटना में कालचीनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हें कुछ चोटें भी आई है। हालाँकि, दिलीप घोष बाल-बाल बच गए। साथ ही भाजपा नेता ने बंगाल पुलिस पर आरोपितों का साथ देने का संगीन आरोप भी लगाया है। दिलीप घोष के काफिले पर हुए इस हमले के बाद पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए हैं।
हमले के बाद एबीपी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए भाजपा नेता ने हमले के पीछे टीएमसी का हाथ बताते हुए कहा, “मुझे लगता है कि एक दो महीने के बाद टीएमसी और उनके गुंडों की हिम्मत नहीं होगी कि वो बीजेपी पर हमला करें। बिहार तक हम जीत गए हैं, इसलिए उनको लगता है कि अब तो बीजेपी पास आ गई है। उससे घबरा कर और ज्यादा कर रहे हैं। दुर्गा पूजा के वक्त भी 5-7 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। लॉकडाउन में भी हमला हुआ।”
बीजेपी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर ममता सरकार पर हमला बोला है। मनोज तिवारी ने कहा है कि दिलीप घोष के काफिले पर हुए हमले से यह स्पष्ट हैं कि अब ममता दीदी को हार का डर सता रहा है।
आज @DilipGhoshBJP जी के क़ाफ़िले पर अलीपुरद्वार में किए हमले से ये स्पष्ट है कि अब हार का डर सता रहा है ममता दीदी को …@BJP4Bengal
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 12, 2020
वहीं बंगाल बीजेपी ने भी हमले पर नाराजगी जाहिर की है।
The State President Shri @DilipGhoshBJP was attacked again by the incorrigible TMC goons in Alipurduar! BJP cannot not be stopped by these attacks and terror shows! pic.twitter.com/p5iQExhwFX
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) November 12, 2020