बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में मुख्य 2 आतंकी NIA ने पश्चिम बंगाल के दीघा से गिरफ्तार किए। NIA की इस कार्रवाई के बाद भाजपा नेताओं ने बंगाल की सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंता जताई। भाजपा ने बंगाल को आतंकियों की पनाहगाह बताया। राज्य की पुलिस इस मामले पर ममता सरकार के बचाव में आ गई। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया।
पश्चिम बंगाल में आतंकियों के शरण लेने पर भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने प्रश्न उठाए। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “NIA ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के दो मुख्य आतंकियों, मुस्सविर हुसैन शाजिब और साथी अब्दुल मतीन अहमद ताहा को कोलकाता से हिरासत में लिया। दोनों जहाँ तक कर्नाटक के शिवमोगा में ISIS सेल से संबंधित हैं। ममता बनर्जी के राज में, पश्चिम बंगाल आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है।”
NIA detains two chief suspects in the Rameshwaram Cafe blast, bomber Mussavir Hussain Shazib and accomplice Abdul Matheen Ahmed Taahaa, from Kolkata. Both likely belong to ISIS cell in Shivamogga, Karnataka.
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 12, 2024
West Bengal, unfortunately, under Mamata Banerjee, has become a safe…
पश्चिम बंगाल भाजपा ने भी ममता सरकार पर हमले बोले। पश्चिम बंगाल भाजपा ने लिखा कि राज्य अब आतंकियों के लिए एकदम खुला पनाहगाह है और इसकी मिनी पाकिस्तान से तुलना सही साबित हो रही है। अन्य भाजपा नेताओं ने भी ममता सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमले बोले।
NIA's crackdown on Rameswaram cafe blast suspects in Kolkata unveils the stark reality: West Bengal has morphed into a sanctuary for terrorists.
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) April 12, 2024
Bobby Hakim's chilling comparison to 'mini Pakistan' finds validation as Mamata Banerjee's leniency emboldens criminals.
The time…
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा,”रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के मुख्य आरोप पश्चिम बंगाल से पकड़े गए हैं, सवाल उठता है कि बंगाल आखिर आतंकियों के लिए एकदम स्वर्ग क्यों बन गया है, शायद ऐसा इसलिए हैं क्योंकि NIA कार्रवाई के दौरान यहाँ के विधायक-सांसद दिल्ली में धरने पर बैठ जाते हैं।”
#WATCH | On the arrest of 2 prime suspects in Rameshwaram cafe blast case from near Kolkata, BJP leader Shehzad Poonawalla says, " This is why it is being said that now the meaning of TMC has become 'Terror Mafia and Corruption Bachao'. 2 prime suspects in Rameshwaram cafe blast… pic.twitter.com/NTMHZvOKbE
— ANI (@ANI) April 12, 2024
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने को लेकर ममता सरकार के बचाव में बंगाल पुलिस उतर आई। बंगाल पुलिस ने ट्विटर पर लिख कर बताया कि उसने NIA के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है और पश्चिम बंगाल कभी आतंकियों की शरणस्थली नहीं बनेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस मामले पर कहा कि आंतकियों को राज्य में दो घंटे में ही पकड़ लिया गया।
The proactive role of WBP in the matter has been officially acknowledged by the Central Agencies.
— West Bengal Police (@WBPolice) April 12, 2024
West Bengal has NEVER been a safe haven for terrorists and the state police will continue to remain ever-vigilant in keeping its people safe from nefarious activities. (2/2)
बताया गया है कि दीघा में पकडे गए दोनों आतंकी धमाके के पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की राडार पर थे। यह दोनों 2020 से ही गायब थे। यह अल हिन्द मॉड्यूल में शामिल थे। NIA की दबिश पर यह गायब हो गए थे। इसके बाद से यह आतंक की प्लानिंग कर रहे थे। इन्होने मिलकर बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में मार्च 2023 में धमाके को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि 1 मार्च, 2024 को बेंगलुरु के वाइटफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे में दोपहर में एक धमाका हुआ था। इस धमाके में 9 लोग घायल हुए थे। धमाके के पीछे की जानकारी बाद में निकल कर सामने आई थी। इसके बाद इस मामले की जाँच NIA ने चालू कर दी थी। तब से ही एजेंसी उनको पकड़ने का प्रयास कर रही थी।