भोजपुरी अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ये ऐलान अपने सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स के जरिए किया है। अपने अकॉउंट से उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन से वादा पूरा करने के लिए वो चुनाव लड़ेंगे।
13 मार्च 2024 को करीबन 1:30 बजे पवन सिंह ने अपने एक्स अकॉउंट पर लिखा- “मैं अपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूँगा। आप सभी का आशीर्वाद एव सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी।”
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda
बता दें कि इससे पहले 2 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। इसके बाद उन्होंने पोस्टर शेयर करके पार्टी का धन्यवाद दिया था। पोस्ट में वह हाथ जोड़े दिख रहे थे। साथ ही इसमें लिखा था- “मुझे लोकसभा क्षेत्र आसनसोल से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी महानुभावों का वंदन चंदन और अभिनंदन करता हूँ।”
शीर्ष नेतृत्व को दिल से धन्यवाद. @narendramodi @AmitShah @JPNadda @TawdeVinod @mangalpandeybjp @BJPBengal @ArunSinghbjp @amitmalviya @DrSukantaBJP @SuvenduWB pic.twitter.com/56XV2Fe4SL
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 2, 2024
इस ट्वीट पर जब हर कोई उन्हें बधाई देने लगा तो उसके अगले ही दिन उन्होंने चुनाव न लड़ने की बात कही। पवन सिंह ने कहा- “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। पार्टी ने मुझेपर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश मैं आसनसोल से नहीं लड़ पाऊँगा। इस ट्वीट के साथ उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी अपने ट्वीट में टैग किया था।”
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda
पवन सिंह की इस प्रतिक्रिया के बाद अलग अलग बातें होना शुरू हो गई थी। लेकिन अब जब उन्होंने दोबारा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो उनके फैंस खुश हैं और बढ़-चढ़कर उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।