बिहार में इन दिनों बाढ़ की वजह से जनजीवन बेहाल है। पटना के अधिकतर इलाके इस समय पूरी तरह बारिश में जल मग्न हैं। ऐसे में बुधवार (अक्टूबर 2, 2019) की शाम सांसद रामकृपाल यादव धनरूहा के चकियापर और रमनिबिहदा के बीच दरधा नदी पर टूटे तटबंध का दौरा करने निकले, लेकिन परिस्थियाँ ऐसी बनी कि वो वहाँ खुद डूबते-डूबते बचे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब भाजपा नेता दौरे पर गए तो वहाँ किसी कारण वश नाव की व्यवस्था नहीं हो पाई। जिसके बाद वे चचरी की बनी नाव पर चढ़कर वहाँ की स्थिति देखने लगे। इस दौरान उनके साथ कई लोग भी मौजूद थे। लेकिन, इलाके का जायजा लेने के दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे चचरी की नाव पर सवार लोगों समेत पानी में गिर कर डूबने लगे। हालाँकि, इस घटना के बाद आनन-फानन वहाँ मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबने से बचा लिया एवं बाकी अन्य लोगों को भी पानी से बाहर निकाला। हादसे के शिकार सभी लोगों को मामूली चोटें आईं, जिसके ईलाज के लिए सभी को पटना भेज दिया गया।
#Bihar #BJP MP Ram Kripal Yadav was riding a contraption made with the help of tyre tubes tied to bamboo shafts, apparently on account of non-availability of boats, to cross the Dardha along with some of his supporters. #BiharFlood https://t.co/F2W1tamOSC
— Firstpost (@firstpost) October 3, 2019
बाद में रामकृपाल यादव ने फेसबुक पर घटना का वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आज पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सुबह से ही भ्रमण कर रहा हूँ। लोगों के दुःख दर्द को करीब से महसूस कर रहा हूँ और मदद की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश भी दे रहा हूँ। कई क्षेत्रों में स्थिति सच में काफी विकट है। लोग परेशान हैं। जल्द ही उनकी परेशानी दूर होगी। इस क्रम में आज मैं खुद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री अपने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखते हुए खुद बताया, “धनरुआ के रमणी बिगहा में एक जगह पानी की गहराई ज्यादा थी। कोई सही नौका की व्यवस्था नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह कुछ व्यवस्था की। चचरी वाली नौका लाई गई, इसपर सवार हो गहरे पानी को पार कर ही रहा था कि नौका डूब गई। लोगों ने तत्परता से मुझे निकाला। हल्की चोट आई। आप जनता जनार्दन की दुआ से सुरक्षित हूँ।”
Bihar: BJP MP Ram Kripal Yadav’s boat capsizes during visit to flood-hit areashttps://t.co/xEEnZS2yrv#BiharRains
— Zee News (@ZeeNews) October 2, 2019
गौरतलब है कि पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद बाढ़ से धनरूआ और पुनपुन की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ये इलाके जलमग्न हैं और यहाँ हाहाकार मचा हुआ है, किंतु इसकी चिंता न तो शासन को हैं और न ही प्रशासन को। रामकृपाल यादव ने कहा कि बाढ़ की विभिषिका से इलाके के लोगों की स्थिति नरक बन गई है, लेकिन प्रभावितों के बीच राहत तो दूर एक नाव की व्यवस्था नहीं हैं। उनकी मानें तो पूरा सरकारी तंत्र पटना के राजेंद्रनगर में लगा हुआ है।
VIDEO: बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे सांसद रामकृपाल डूबते-डूबते बचेhttps://t.co/X2JkfwiAAd
— Tariq Iqbal (@tariq_iqbal) October 2, 2019
Sent from Hindustan Android App.
Download from here https://t.co/VZvo9x3TyS
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का या भी कहना है कि जुगाड़ के नाव में फोटो शूट कराते हुए संतुलन बिगड़ जाने के कारण यह हादसा हुआ।