पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के मद्देनजर आज (मई 4, 2021) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने कोलकाता पहुँचकर तृणमूल कॉन्ग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि वह लोकतांत्रिक लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है।
We’re committed to fight this ideological battle & the activities of TMC which is full of intolerance. We are ready to fight democratically. I will go to South 24 Parganas now and visit the houses of those workers later whose lives ended a few hours after the results: BJP chief
— ANI (@ANI) May 4, 2021
नड्डा ने कहा, “हम इस विचाराधारा की लड़ाई और टीएमसी की गतिविधियाँ जो असहिष्णुता से भरी हैं, उसके खिलाफ लड़ने को प्रतिबद्ध हैं। हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने को तैयार हैं। मैं अब साउथ परगना 24 जाऊँगा और चुनाव परिणाम आने के कुछ ही घंटों बाद मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा करूँगा।”
The incidents which we saw after the results of #WestBengalPoll shock us & make us worried. I had heard of such incidents during India’s partition. We had never seen such intolerance after the results of a poll, in independent India: BJP national president JP Nadda, in Kolkata pic.twitter.com/92psHn1bja
— ANI (@ANI) May 4, 2021
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा “पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों के बाद जो घटनाएँ देखने और सुनने को मिली हैं वो हमें हतप्रभ करती हैं, चिंता में डालती हैं। मैंने ऐसी घटनाओं के बारे में भारत के बँटवारे के वक्त सुना था। हमने स्वतंत्र भारत में चुनाव परिणाम के बाद कभी ऐसी असहिष्णुता नहीं देखी।”
पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों के बाद जो घटनाएं देखने और सुनने को मिली हैं वो हमें हतप्रभ करती हैं, चिंता में डालती हैं।
— BJP (@BJP4India) May 4, 2021
ऐसी घटनाएं भारत विभाजन के समय मैंने सुनी थी, लेकिन आजाद भारत में चुनाव नतीजों के बाद इतनी असहिष्णुता हमने आज तक नहीं देखी।
– श्री @JPNadda pic.twitter.com/ZJFoC4Rznv
बता दें कि मीडिया से बात करने के बाद जेपी नड्डा राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ उन कार्यकर्ताओं के घर पहुँचे, जिनके घरों को हिंसा में निशाना बनाया गया। इधर, नंदीग्राम में महिलाओं के साथ हुई हिंसा पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए जाँच की माँग उठाई है। डीजीपी को लिखे अपने पत्र में आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने त्वरित कार्रवाई की माँग की है।
Taking suo motu cognizance of violence against women in Nandigram, West Bengal, National Commission for Women demands inquiry into the matter. In a letter to DGP, Chairperson Rekha Sharma has sought immediate action against the accused persons: National Commission for Women
— ANI (@ANI) May 4, 2021
बता दें कि बंगाल में लगातार हिंसक घटनाएँ दर्ज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्यपाल धनखड़ से फोन पर बात करके चिंता जताई। इसके बाद गवर्नर धनखड़ ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉल किया था और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर गहरी चिंता और नाराजगी व्यक्ति की। मैंने भी इस पर चिंता जताई और बताया कि राज्य में तोड़फोड़, लूट और हत्याओं का दौर लगातार जारी है। राज्य में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए तत्काल एक्शन लिए जाने की जरूरत है।”
West Bengal: BJP national president JP Nadda and state party chief Dilip Ghosh visit the residence of a BJP worker that has been allegedly vandalised by TMC workers. pic.twitter.com/cwDgInRZox
— ANI (@ANI) May 4, 2021
उल्लेखनीय है कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर भाजपा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर घटनाओं पर सीबीआई जाँच की माँग की गई है। ये याचिका भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में दी। भाटिया ने याचिका में माँग की कि सुप्रीम कोर्ट बंगाल सरकार से रिपोर्ट मँगाकर पूछे कि आखिर चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा को रोकने के लिए उसकी ओर से क्या कदम उठाए गए हैं।