Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजपोस्ट से छवि बिगड़ी… विपक्ष ने भी किया बदनाम: शांतनु सिन्हा के खिलाफ मानहानि...

पोस्ट से छवि बिगड़ी… विपक्ष ने भी किया बदनाम: शांतनु सिन्हा के खिलाफ मानहानि केस करेंगे BJP नेता अमित मालवीय, ट्वीट करके दी जानकारी

मालवीय का कहना है कि उन्होंने सिन्हा को नोटिस भेजकर बिन किसी शर्त माफी माँगने को कहा था। हालाँकि, नोटिस के बावजूद सिन्हा ने ऐसा नहीं किया इसलिए वह अब आगे एक्शन लेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय को लेकर पोस्ट करने वाले आरएसएस कार्यकर्ता शांतनु सिन्हा के खिलाफ मालवीय मानहानि केस करेंगे। ये जानकारी उन्होंने X के ट्वीट में दी। मालवीय का कहना है कि उन्होंने सिन्हा को नोटिस भेजकर बिन किसी शर्त माफी माँगने को कहा था। हालाँकि, नोटिस के बावजूद सिन्हा ने ऐसा नहीं किया इसलिए वह अब आगे एक्शन लेंगे।

उन्होंने अपने बयान में कहा पोस्ट का जिक्र करते हुए पहले बताया कि उन्हें हैरानी नहीं है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस और कॉन्ग्रेस ने इस मामले में झूठ फैलाने का काम किया। वहीं शांतनु सिन्हा पर बयान देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने शांतनु से बिन किसी शर्त के माफी माँगने को कहा था, लेकिन सिन्हा ने 11 जून को जो अपना बयान दिया, वो वैसे माफी नहीं है जैसी कही गई थी।

मालवीय कहते हैं कि उनके ऊपर किया गया पोस्ट बेहद अपमानजनक था और विपक्षी पार्टियों ने इसे उनकी छवि बिगाड़ने के लिए इस्तेमाल किया। ऐसे में शांतनु सिन्हा के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत केस होगा। जरूरत पड़ने पर और भी सलाह लेकर एक्शन लिया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले अमित मालवीय पर लगाए गए आरोपों को लेकर आरएसएस कार्यकर्ता ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि वो पोस्ट में सिर्फ हनी ट्रैप के बारे में सावधान कर रहे थे, उन्होंने कोई इल्जाम अमित मालवीय पर नहीं लगाया था।

आगे उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पोस्ट से मालवीय को ठेस पहुँची है या इस तरह की गलत व्याख्या और संपादित संस्करण के कारण छवि खराब हुई है, तो वो इसके लिए हार्दिक दुख व्यक्त करते हैं। उन्होंने पोस्ट के अंत में लिखा था कि उन्होंने कुछ भी ऐसा अनुचित नहीं लिखा था, जिसका उद्देश्य किसी की छवि खराब करना हो। इतना कहकर उन्होंने पोस्ट के अंत में अपना बयान वापस लेने से मना कर दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -