भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय को लेकर पोस्ट करने वाले आरएसएस कार्यकर्ता शांतनु सिन्हा के खिलाफ मालवीय मानहानि केस करेंगे। ये जानकारी उन्होंने X के ट्वीट में दी। मालवीय का कहना है कि उन्होंने सिन्हा को नोटिस भेजकर बिन किसी शर्त माफी माँगने को कहा था। हालाँकि, नोटिस के बावजूद सिन्हा ने ऐसा नहीं किया इसलिए वह अब आगे एक्शन लेंगे।
Statement on slanderous post by Santanu Sinha, President Hindu Samhati, West Bengal. pic.twitter.com/AwGXGPH9Th
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 12, 2024
उन्होंने अपने बयान में कहा पोस्ट का जिक्र करते हुए पहले बताया कि उन्हें हैरानी नहीं है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस और कॉन्ग्रेस ने इस मामले में झूठ फैलाने का काम किया। वहीं शांतनु सिन्हा पर बयान देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने शांतनु से बिन किसी शर्त के माफी माँगने को कहा था, लेकिन सिन्हा ने 11 जून को जो अपना बयान दिया, वो वैसे माफी नहीं है जैसी कही गई थी।
मालवीय कहते हैं कि उनके ऊपर किया गया पोस्ट बेहद अपमानजनक था और विपक्षी पार्टियों ने इसे उनकी छवि बिगाड़ने के लिए इस्तेमाल किया। ऐसे में शांतनु सिन्हा के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत केस होगा। जरूरत पड़ने पर और भी सलाह लेकर एक्शन लिया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले अमित मालवीय पर लगाए गए आरोपों को लेकर आरएसएस कार्यकर्ता ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि वो पोस्ट में सिर्फ हनी ट्रैप के बारे में सावधान कर रहे थे, उन्होंने कोई इल्जाम अमित मालवीय पर नहीं लगाया था।
RSS member Shantanu Sinha in a social media post says, "It is a great chagrin to me that the nastiest and most corrupted political party of the country, the Indian National Congress is spreading hate campaign against Amit Malaviya and BJP…I want to give a clear message that the… https://t.co/oEjOb6Oic8 pic.twitter.com/nfLrww4Uqf
— ANI (@ANI) June 11, 2024
आगे उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पोस्ट से मालवीय को ठेस पहुँची है या इस तरह की गलत व्याख्या और संपादित संस्करण के कारण छवि खराब हुई है, तो वो इसके लिए हार्दिक दुख व्यक्त करते हैं। उन्होंने पोस्ट के अंत में लिखा था कि उन्होंने कुछ भी ऐसा अनुचित नहीं लिखा था, जिसका उद्देश्य किसी की छवि खराब करना हो। इतना कहकर उन्होंने पोस्ट के अंत में अपना बयान वापस लेने से मना कर दिया था।