कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव के दौरान हुई हिंसा और व्यापक धांधली के विरोध में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार (19 दिसंबर 2021) को राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के भीतर धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोलकाता पुलिस ने उनके साथ मारपीट की।
West Bengal | LoP Suvendu Adhikari with BJP delegation hold a sit-in strike inside the State Election Commissioner Office, demanding repolling for today’s KMC election pic.twitter.com/VJEjgMbUEo
— ANI (@ANI) December 19, 2021
उस घटना का वीडियो साझा करते हुए अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के सामने उनसे और उनके सहयोगियों के साथ मारपीट की गई। रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारी ने भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए नगर निकाय चुनावों में पुनर्मतदान की माँग की। भाजपा नेता ने बताया कि केवल 20% मतदाता ही अपना वोट डाल सके हैं। चुनाव के दौरान 100 से अधिक घटनाएँ हुई हैं और व्यापक रूप से धांधली की गई है।
उन्होंने पुलिस कमिश्नर पर आरोप लगाया कि वह अपने राजनीतिक बॉस के निर्देशों का पालन करते हैं। उन्हें अपने अधीनस्थों और विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कहा गया होगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हमारा विरोध जारी रहेगा।”
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) December 19, 2021
अधिकारी ने कहा, “हमने पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग से मुलाकात की और पुनर्मतदान की माँग की है। हम सीसीटीवी फुटेज की फोरेंसिक जाँच चाहते हैं। चुनाव के दौरान भाजपा के कई लोगों को पीटा गया। यह सुरक्षा में बड़ी चूक है।” एएनआई द्वारा साझा की गई एक वीडियो में शुभेंदु अधिकारी को कार्यालय के अंदर अधिकारियों के साथ अपनी बात रखते हुए भी देखा जा सकता है।
#WATCH | West Bengal LoP Suvendu Adhikari with BJP delegation in a sit-in strike inside the State Election Commissioner Office
— ANI (@ANI) December 19, 2021
(Source: BJP) pic.twitter.com/2gMJ42hUxB
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले पर ट्वीट किया, “यह निराशाजनक है कि ममता बनर्जी राज्य निर्वाचन आयोग का दौरा करने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ मारपीट करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही हैं। केएमसी चुनाव में व्यापक गड़बड़ियाँ होने के बाद अब प्रशासन के दुरुपयोग की खबरें लोकतंत्र के लिए बेहतर नहीं हैं।”
जेपी नड्डा का यह ट्वीट शुभेंदु अधिकारी के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद किया गया। दरअसल, रविवार (19 दिसंबर 2021) की शाम भाजपा नेता ने अपने घर पर पार्टी के अन्य विधायकों के साथ बैठक की। चुनाव आयोग के नियम का हवाला देते हुए कि कोई बाहरी मतदान के दिन कोलकाता में प्रवेश नहीं कर सकता। बिधाननगर पुलिस ने अधिकारी के घर को घेर लिया और उन्हें राजभवन में राज्यपाल से मिलने से रोक दिया।
After murdering democracy in KMC polls, Mamata Banerjee plummets to new depths, uses police to manhandle LoP Suvendu Adhikari, tries to stop him from visiting the State Election Commission.
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 19, 2021
Whatever she may do, nothing will wash the drubbing she received from him in Nandigram. pic.twitter.com/EF0rsKTAm6
पुलिस अधिकारी ने बीजेपी नेता को कहा, “हम आपको कोलकाता जाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं, क्योंकि मतदान हो रहा है और आप यहाँ के निवासी नहीं हैं। बता दें कि केएमसी चुनाव के नतीजे मंगलवार (21 दिसंबर) को जारी किए जाएँगे।