भाजपा के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी और बसपा सांसद दानिश अली के बीच चल रहे विवाद में अब भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला की इंट्री हुई है। रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है। रवि किशन ने अपने पत्र में दानिश अली पर सभी सांसदों को अनावश्यक तौर पर टोकने का आरोप लगाया है।
रवि किशन के मुताबिक, दानिश अली ने साल 2022 में उन पर व्यक्तिगत और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रवि किशन का कहना है कि उस समय वो एक प्राइवेट बिल को सदन में रख रहे थे। रविवार (24 सितंबर 2023) को लिखे गए इस पत्र में रवि किशन ने ओम बिड़ला से माँग की है कि वो अपनी जाँच में उनके द्वारा दी गई जानकारियों को भी शामिल करें।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सांसद रवि किशन के इस पत्र को शेयर किया है। रवि किशन ने इस पत्र में 9 दिसंबर 2022 की तारीख का जिक्र किया है। इस दिन सदन में उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून 2019 का प्राइवेट बिल पेश किया था। सांसद का आरोप है कि तब बसपा सांसद दानिश अली ने उन पर आपत्तिजनक और व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। दानिश ने भरे सदन में कहा था, “जनसंख्या नियंत्रण कानून बिल वो संसद सदस्य पेश कर रहे हैं, जिनके खुद के 4 बच्चे हैं।”
रवि किशन ने रमेश बिधूड़ी और दानिश अली के बीच चल रहे विवाद पर अपनी राय भी रखी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को जिस तरह से दानिश अली तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, वह उनके द्वारा मीडिया में कवरेज पाने का हथकंडा लग रहा है। किशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से निवेदन किया है कि वो अपनी जाँच में उनके पत्र में लिखी बातों को भी शामिल करें।
सांसद निशिकांत दुबे के पत्र के बाद अब श्री रवि किशन ने भी दानिश अली की बदज़बानी और अभद्रता को लेकर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला को पत्र लिखा है। उनके पत्र से यह साबित होता है कि दानिश अली Serial Offender है और हाल ही में संसद में हुई घटना का कारण भी! रवि किशन जी ने यह माँग की है… https://t.co/kXiaDHgMlg pic.twitter.com/oot4X7eYS7
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 24, 2023
अमित मालवीय ने भी यह पत्र शेयर करते हुए लिखा, “जिस प्रकार से दानिश अली के ख़िलाफ़ एक के बाद एक सांसद पत्र लिख रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि दानिश अली के लोकसभा पटल पर इस्तीफ़ा देकर कॉन्ग्रेस में शामिल होने के मंसूबे को बड़ा धक्का लगा है। साथ ही, राहुल गाँधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर ताला भी लग गया है।”
बताते चलें कि रवि किशन से पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी दानिश अली की संसद में की जाने वाली हरकतों को आपत्तिजनक बताया था। उन्होंने दानिश अली के आचरण की भी जाँच की माँग की है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी दानिश अली को सदन में हर किसी को बेवजह टोकने वाला सदस्य बताया है।