बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर एक दुकानदार पर हुए हमले के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग की। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए भाजयुमो अध्यक्ष और बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
विरोध प्रदर्शन से पहले बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने दुकानदार मुकेश से मुलाकात भी की थी। बीजेपी सांसद सूर्या ने आरोप लगाया कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उन्होंने कहा, “स्थानीय बीजेपी नेताओं, मेरे और पीसी मोहन के हस्तक्षेप के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले में सिर्फ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि हमारी माँग है कि सीसीटीवी में दिख रहे सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस मामले की पेशेवर और निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।” हालाँकि अब इस मामले में पुलिस ने दो अन्य लोगों समेत कुल पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी मामले में मंगलवार (19 मार्च) को बीजेपी द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए। जहाँ कर्नाटक पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। तेजस्वी सूर्या ने प्रदर्शनकारियों से वापस जाने का आग्रह किया।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: BJP MP Tejasvi Surya detained by Police.
— ANI (@ANI) March 19, 2024
Tejasvi Surya urges the protestors to go back; says "Sab chale jao." pic.twitter.com/JjGOKRmDtB
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और बीजेपी विधायक एस सुरेश कुमार उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। बीजेपी ने पीड़ित मुकेश की दुकान से शांतिपूर्ण जुलूस निकालने का आह्वान किया था, जिसमें लोगों ने ‘हनुमान चालीसा’ का जाप किया गया।
बता दें कि कुछ युवाओं ने रविवार (17 मार्च 2024) को जुमा मस्जिद रोड पर अपनी दुकान में ‘अजान’ के दौरान लाउडस्पीकर पर मुकेश द्वारा ‘हनुमान चालीसा’ बजाने पर आपत्ति जताई और इसके बाद उसके साथ मारपीट की। सुरेश कुमार ने आरोप लगाया, “हनुमान चालीसा बजाने वाले व्यापारी पर इस तरह का हमला होते देखना बेहद दर्दनाक है। समाज में शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है।”