रुझान आने के साथ ही चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ़ होती जा रही हैं। खबरों के मुताबिक देश में एक बार फिर से मोदी सरकार आने वाली है। इसके अलावा भाजपा भी लंबे समय से अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। यही कारण है कि नतीजे आने से पहले ही भाजपा ने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए कुछ खास तैयारियाँ की हैं।
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक पार्टी के सह प्रभारी नीलकांत बख्शी ने बताया कि पंत मार्ग स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय के अंदर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगवाई गई है। जीत को सेलीब्रेट करने के लिए बंगाली मार्केट की मशहूर बंगाली पेस्ट्री शॉप से खास केक और लड्डू बनवाए जा रहे है। 7 किलो का बड़ा केक बनने का ऑर्डर दिया गया है।
#लोकसभाचुनाव2019 / नतीजों से पहले ही बीजेपी में जश्न का माहौल, लड्डू केक और कमल बर्फी के साथ शुरू हुई जीत की तैयारी#ElectionResults2019https://t.co/V3xMMczSy3
— Money Bhaskar (@money_bhaskar) May 23, 2019
खबर के मुताबिक परिणाम घोषित होने के बाद मनोज तिवारी इस 7 किलो के केक को लेकर पार्टी के मुख्यालय पहुँचेंगे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस केक को काटेंगे। इसके अलावा इसी तरह के 4-5 किलो के 9 केक और बनवाए जा रहे हैं। इन्हें भी प्रदेश के कार्यालय में काटा जाएगा।
पार्टी प्रवक्ता प्रवीण कुमार के अनुसार चांदनी चौक की मशहूर स्वीट शॉप से विशेष प्रकार की 50 किलो कमल बर्फी बनाने का ऑर्डर भी दिया गया है। इस बर्फी की खासियत होगी कि इसका आकार पार्टी के चुनाव चिह्न कमल फूल की तरह होगा। इसका रंग केसरिया और हरा रंग होगा। इस मिठाई को चांदनी चौक के व्यापारियों के बीच बाँटा जाएगा।