दिल्ली बेजीपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उस वक्त की घटना का एक नया वीडियो शेयर किया है, जब पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आई थी। इसको लेकर ट्वीट कर बग्गा ने लिखा, “सिविल ड्रेस, नो यूनिफॉर्म, नो वारंट, राइफल्स के साथ मेरे घर में घुसे और आतंकियों की तरह मुझे घसीट ले गए। क्योंकि मैंने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान से गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के जिम्मेदार दोषियों को गिरफ्तार करने की माँग की थी।”
NEW VIDEO
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 25, 2022
Civil Dress,No Uniform,No Warrant, Entered in my home With Rifles and dragged my Like Terrorists. Because I demanded @ArvindKejriwal & @BhagwantMann to arrest the Culprits who are responsible for Bedabbi of Guru Granth Sahib. pic.twitter.com/i1nY9EdeJm
बग्गा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके घर का मेन गेट नजर आता है। इसी गेट से होकर भूरे रंग की टी-शर्ट और काली जींस पहने सिविल ड्रेस में एक शख्स फोन पर बात करते हुए घर में घुसता दिखा। उसके हाथ में राइफल भी थी।
वीडियो के अगले सीन में बग्गा के घर का दरवाजा खुलता है तो बग्गा सोफे पर बैठे हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी सिविल ड्रेस में सोफे पर बैठे हुए खींचने की कोशिश करता है।
इसके कुछ सेकंड के बाद कुछ पुलिस अधिकारी और सिविल ड्रेस में कुछ लोग घर में घुसते हैं और उन्हें घर के बाहर खींच लाते हैं। विरोध करने पर जबरन बग्गा को गाड़ी में घुसेड़ दिया जाता है। इसी दौरान सिविल ड्रेस में ही एक व्यक्ति ने कार के दाहिनी ओर से उनके पैर को खींचा। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति (वो वर्दी में था या नहीं स्पष्ट नहीं) बग्गा को अपने हाथों से उठाकर कार में घुसेड़ता है। इसके बाद कार तुरंत वहाँ से चली जाती है।
क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि इसी महीने 6 मई, 2020 को दिल्ली में भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस के करीब 50 जवानों की टीम ने अल सुबह जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। बग्गा की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत तमाम बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जनकपुरी पुलिस स्टेशन पहुँचे। वहाँ पर पंजाब पुलिस के खिलाफ बग्गा के अपहरण का केस दर्ज कराया गया।
फिर क्या था दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर बग्गा को पंजाब पुलिस गिरफ्तार करके मोहाली ले जा रही थी तो हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया। इधर दिल्ली पुलिस की टीम बग्गा को वापस लाने के लिए कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हो गई। उसी दिन दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर वापस दिल्ली भी लौट गई। मामला हाई कोर्ट गया, जहाँ बग्गा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई।