दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रविवार को हुआ प्रदर्शन हिंसा में बदल गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जमिया में छात्र और छात्रओं पर लाठी चार्ज किया था। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था। सोमवार (दिसंबर 16, 2019) को दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
Cab Protest Fir Filed Against Manish Sisodia And Amanatullah Khan In Jamia Violence Case – जामिया हिंसा मामले में मनीष सिसोदिया और अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर दर्ज https://t.co/mhqBH9urZn pic.twitter.com/wOd6nJZTiU
— vishal1 (@vishal185526203) December 16, 2019
दिल्ली बीजेपी ने पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के पास जाकर मनीष सिसोदिया, अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सिसोदिया और आप विधायक अमानतुल्लाह खान तथा अन्य पार्टी नेताओं ने आपराधिक साजिश रची और जामिया में हिंसा भड़काई। भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों को भड़काया। जिसके बाद आगजनी की गई। बीजेपी ने अपनी शिकायत के साथ पुलिस को कुछ वीडियो भी उपलब्ध कराए हैं जिनमें कथित रुप से आप नेता भीड़ को उकसा रहे हैं।
Delhi Bharatiya Janata Party (BJP) files complaint to Commissioner of Police Amulya Patnaik, against Deputy Chief Minister Manish Sisodia, AAP MLA Amanatullah Khan & others. Complaint alleges their involvement in “riots at Jamia Millia Islamia, yesterday”. pic.twitter.com/2uTMOlob5D
— ANI (@ANI) December 16, 2019
बता दें कि सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए प्रदर्शनों में जामिया के छात्रों समेत पुलिसकर्मी तथा स्थानीय लोग भी घायल हो गए थे। प्रदर्शन के दौरान चार सरकारी बसों को आग लगा दी गई और सौ से अधिक निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान भी दिखाई दिए थे। जिसके कुछ समय बाद उस इलाके में हिंसा फैलने की खबर आई थी। वहीं प्रदर्शन के दौरान हुई आगजनी को मनीष सिसोदिया ने एक वीडियो शेयर किया था। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर ही बसों में आग लगाने का आरोप लगा दिया था। सिसोदिया ने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर कर दावा किया था कि दिल्ली पुलिस भाजपा के इशारों पर बसों को आग के हवाले कर रही है। हालाँकि गलती से उन्होंने दिल्ली पुलिस की वो फोटो शेयर कर दी, जिसमें पुलिस आग बुझाती हुई दिख रही है। जबकि, सिसोदिया ने दावा किया था कि पुलिस आग लगा रही है