Monday, December 23, 2024
HomeराजनीतिCM अमरिंदर ने प्रकाश सिंह बादल के पद्म विभूषण सम्मान लौटाने के बादल के...

CM अमरिंदर ने प्रकाश सिंह बादल के पद्म विभूषण सम्मान लौटाने के बादल के कदम को बताया ‘नाटक’

"प्रकाश सिंह बादल ने कौन सा युद्ध लड़ा या उन्होंने समुदाय के लिए क्या बलिदान दिया? इस पर राजनीति बंद होनी चाहिए। यह ड्रामेबाजी 40 साल पहले चलती थी लेकिन यह अब काम नहीं करता है।"

कृषि कानूनों के खिलाफ देश में किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ अवॉर्ड वापसी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन में अपना पद्म विभूषण सम्मान वापस कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रकाश सिंह बादल के इस कदम को ‘नाटक’ बताया

सिंह ने एक बयान में सवाल किया कि उन्हें नहीं मालूम है कि प्रकाश सिंह बादल को यह पद्म विभूषण क्यों मिला था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “प्रकाश सिंह बादल ने कौन सा युद्ध लड़ा या उन्होंने समुदाय के लिए क्या बलिदान दिया? इस पर राजनीति बंद होनी चाहिए। यह ड्रामेबाजी 40 साल पहले चलती थी लेकिन यह अब काम नहीं करता है।”

अपने सम्मान को लौटाते हुए प्रकाश सिंह बादल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी। करीब तीन पन्नों की इस चिट्ठी में प्रकाश सिंह बादल ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध किया। इसके साथ ही सरकार की ओर से किसानों पर की गई कार्रवाई की भी निंदा की। 

प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि जिस तरह से किसानों के साथ धोखा किया गया है उससे मुझे काफी दुख पहुँचा है। किसानों के आंदोलन को गलत तरह से पेश किया जा रहा है और यह बहुत ही दर्दनाक है। बादल ने पत्र में लिखा, “मैं इतना गरीब हूँ कि किसानों के लिए कुर्बान करने के लिए अब मेरे पास कुछ नहीं बचा है, आज मैं जो भी हूँ वह किसानों की वजह से हूँ, ऐसे में जब किसानों का अपमान किया जा रहा है तो इस सम्मान को अपने पास रखने का कोई मतलब नहीं है।”

प्रकाश सिंह बादल को 30 मार्च 2015 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

पंजाब के सीएम ने हरसिमरत कौर पर साधा निशाना, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार

अमरिंदर सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रकाश सिंह बादल की बहू हरसिमरत कौर बादल की भी आलोचना की। तीन नए कृषि कानून के पास होने के बाद नरेंद्र मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने पर पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, “क्या वो (हरसिमरत कौर बादल) अनपढ़ हैं, जो वह नहीं पढ़ सकती है?” उन्होंने ने कहा, “हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा तब दिया, जब किसानों ने इस कानून का विरोध किया। लेकिन जब नया कृषि कानून पारित हो रहा था तो हरसिमरत कौर उस कैबिनेट का हिस्सा थीं।”

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के अनपढ़ वाले बयान पर हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर जवाब दिया। हरसिमरत कौर बादल ने लिखा, “मुझे अनपढ़ कह लीजिए, अगर आपको सही लगता है तो। लेकिन मुझे खुशी है कि आप इतने ‘साक्षर’ होने के बावजूद पद्म भूषण और पद्म विभूषण के बीच अंतर नहीं जानते हैं। कोई बात नहीं! लेकिन हमारे शांतिपूर्वक विरोध करने वाले अन्नदाता को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हैं। ये बेहद शर्मनाक है।”

प्रकाश सिंह बादल के अवार्ड वापसी के बाद कई अवार्डी ने किसानों के प्रति समर्थन जाहिर करने के लिए साहित्य अकादमी अवार्ड लौटाए। शुक्रवार (दिसंबर 4, 2020) को सिरमौर शिरे डॉ. मोहनजीत, डॉ. जसविंदर सिंह और पंजाबी नाटककार स्वराजबीर ने अपने पुरस्कार लौटाए।

केंद्रीय पंजाबी लेखक संघ ने एक आधिकारिक पत्र में कहा, “पहले भी पंजाबी लेखकों के एक समूह ने अकादमी पुरस्कार वापस करके सरकार के इस तरह के रवैये के खिलाफ कड़ा विरोध किया था। आज, जब भारत सरकार किसानों की जायज माँगों को मानने के बजाय, उन्हें कठोर सर्दियों में सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है, पंजाबी लेखक सम्मान लौटाकर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध कर रहे हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।

मौलाना की बेटी ने 12 साल की उम्र में छोड़ा घर, बन गई शांति देवी: स्वामी श्रद्धानंद के अभियान से हिरोइन तबस्सुम की माँ...

अजहरी बेगम के शांति देवी बनने के बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। उन्होंने अपने मजहब के लोगों को स्वामी जी के खिलाफ भड़काना शुरू किया और 23 दिसंबर अब्दुल रशीद ने आकर उनकी हत्या की।
- विज्ञापन -