Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिअब CBI करेगी ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जाँच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

अब CBI करेगी ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जाँच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

मिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी (साउथ ईस्टर्न सर्कल) के द्वारा भी इस मामले की स्वतंत्र जाँच की जाएगी। शुरुआती जाँच के बाद अब इस जाँच रिपोर्ट का इंतजार है।

ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना की जाँच अब CBI करेगी। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी, जो दुर्घटना के बाद से ही घटनास्थल पर डटे हुए हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी सही तीन ट्रेनों के आपस में टकराने के मामले में रविवार (4 जून, 2023) को रेलवे बोर्ड ने ‘केंद्रीय जाँच एजेंसी (CBI)’ जाँच की सिफारिश कर दी है। इस घटना में अब तक 275 लोगों की मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि हुई है।

1100 लोग इस भीषण हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासनिक सूचनाओं को आधार बनाते हुए रेलवे बोर्ड ने इस पूरे मामले को CBI के पास भेजने का निर्णय लिया। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पत्रकारों से बात करते हुए अश्विनी वैष्णव ने ये जानकारी दी। उन्होंने ये भी बताया है कि घटना के मूल कारण का पता लग गया है और जो ‘अपराधी’ इसमें शामिल हैं उनकी पहचान भी कर ली गई है। उन्होंने मरम्मत के कार्य का भी जायजा लिया।

कमिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी (साउथ ईस्टर्न सर्कल) के द्वारा भी इस मामले की स्वतंत्र जाँच की जाएगी। शुरुआती जाँच के बाद अब इस जाँच रिपोर्ट का इंतजार है। ये कमीशन ही रेलवे संचालन की सेफ्टी के लिए जिम्मेदार होता है। CCRS के वर्तमान मुखिया शैलेश कुमार पाठक हैं, जो 1986 बैंच के IRSE (रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस) अधिकारी हैं। जहाँ तक दुर्घटनास्थल का सवाल है, वहाँ ट्रैक से जुड़ा कार्य पूरा हो गया है और ओवरहेड वायरिंग का काम चालू है।

ये भी पता चला है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से ये घटना हुई है। ये एक सिग्नल व्यवस्था होती है, जिससे ट्रेनों को आपस में टकराने से बचाया जाता है। दुर्घटना वाली जगह पर डाउन मेन लाइन को रिस्टोर कर दिया गया है। उधर गौतम अडानी ने ऐलान किया है कि इस दुर्घटना में जो भी बचे अनाथ हुए हैं, उनकी स्कूली शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेमदारी अडानी समूह उठाएगा। लोगों ने इस घोषणा का स्वागत किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -