छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान राज्य सरकार के आबकारी, वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कॉन्ग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट की माँग करते हुए जनता को अजीबोगरीब धमकी दी।
चुनाव सभा में मतदाताओं से कवासी ने कहा कि यदि कॉन्ग्रेस को छोड़कर उन्होंने दूसरा या फिर तीसरा बटन दबाया तो उन्हें बिजली का झटका लगेगा।
कांग्रेस✋विधायक का अजीबोगरीब बयान?ईवीएम में पहला बटन दबाना,दूसरा दबाया?तो करंट लगेगा
— CHOWKIDAR SAMBIT PATRA (@sambit_swaraj1) April 16, 2019
छत्तीसगढ़ के एक कांग्रेस विधायक लाखमा ने अजीब सा बयान देकर विवाद खड़ा करदिया है।दरअसल लाखमा ने मतदाताओ से कहाहै कि ईवीएम मशीन मे वह पहला बटन ही दबाएं,दूसरी दबाने पर बिजली का झटका झेलना पड़ेगा।
कवासी के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। गौरतलब है कि लखमा बुधवार (अप्रैल 17, 2019) को प्रदेश के कांकेर जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने जनता से कहा, “आपको बीरेश ठाकुर को वोट देना है। दूसरा बटन दबाने पर आपको करंट लगेगा, तीसरा बटन दबाने पर भी यही होगा, लेकिन हमने पहला बटन फिक्स कर दिया है।”
इसके बाद उन्होंने बिजली का झटका लगने वाली चेतावनी को दोहराया। जिससे भीड़ के कुछ लोग कवासी की इस बात पर हँसने लगे।
The election commission sent a notice to the minister and has sought an explanation from him within three days. https://t.co/gmzgsEOovV
— News18 Elections (@News18Politics) April 17, 2019
बीजेपी के प्रदेश ईकाई के एक पदाधिकारी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले पर एक्शन लिया। मीडिया खबरों के मुताबिक लखमा से तीन दिन के भीतर इस पर स्पष्टीकरण माँगा गया है।
He said second and third buttons on EVM have electric current. https://t.co/suW4e2Vtom
— India Today (@IndiaToday) April 17, 2019
बताते चलें कि कांकेर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को मतदान होगा। इसके अलावा राज्य में तीसरे और अंतिन चरण का चुनाव के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा।