झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार (12 अक्टूबर) को जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर प्रदेश को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार कैसे सीएनटी और एसपीटी एक्ट के उल्लंघन कर देवघर, दुमका, रांची, धनबाद, गालूडीह, बोकारो, पाकुड़िया समेत अन्य शहरों में करोड़ो रुपए की सैकड़ों एकड़ ज़मीन का मालिक बन गया?
यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोरेन परिवार के पास इतना रुपया आख़िर आया कहाँ से, जिससे उन्होंने सैकड़ों एकड़ ज़मीन ख़रीद ली? उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य को जमकर लूटा है। उन्होंने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अफ़वाह फैलाकर आदिवासी समाज को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको इनसे सावधान रहना है, आपको इन्हें अपने क्षेत्र से बाहर निकालना है।
उन्होंने कहा ये झारखंड के विकास के लिए नहीं, अपने विकास के लिए राजनीति कर रहे हैं। अब झारखंड में न जातिवाद की राजनीति चलेगी, न वंशवाद की राजनीति चलेगी। अब झारखंड में सिर्फ़ विकास की राजनीति चलेगी। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि झामुमो आदिवासियों के विकास की बात नहीं करती। एक भी काम आदिवासी हित में नहीं किया, लेकिन हमने किसी की भी एक इंच ज़मीन नहीं ली। उन्होंने कहा कि झामुमो से क्या एक भी ग़रीब आदिवासी की जिंदगी में बदलाव आया है। वर्षों से आदिवासी समाज के विकास के नाम पर झामुमो ने सिर्फ़ अपनी राजनीति को ही चमकाया है।
गोला के रहने वाले सोरेन परिवार ने कानून की धज्जियां उड़ाकर गरीब आदिवासियों की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदी हैं ।
— Raghubar Das (@dasraghubar) October 13, 2019
आप उनसे पूछिये जरूर कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के बावजूद गरीब आदिवासी की जमीन उन्होंने कैसे खरीदी ?
कैसे आपको धोखा देकर वो जमींदार बन गए ?#JanAashirwadYatra#AbkiBaar65Paar pic.twitter.com/tzCHFpbClq
दास ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यही हमारा मूल-मंत्र है। जितनी योजनाएँ हमारे द्वारा शुरू की गईं, वो गाँव और ग़रीबों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने करोड़ों महिलाओं की पीड़ा को समझा और शौचालय निर्माण को जन-आन्दोलन बनाया। आज झारखंड के घर-घर में शौचालय है। महिलाएँ सम्मान और सुरक्षा की ज़िंदगी जी रही हैं।
जेएमएम और कांग्रेस ने लंबे अरसे तक आपको गुमराह कर शासन किया। जनता को विकास से दूर रखा और खुद का खूब विकास किया । लेकिन अब वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति नहीं चलेगी। सभी अब विकास करने वाली डबल इंजन सरकार के साथ हैं ,मोदी जी के साथ हैं।
— Raghubar Das (@dasraghubar) October 13, 2019
#JanAashirwadYatra#AbkiBaar65Paar pic.twitter.com/QqduB1bDhX
उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य ग़रीबी मिटाना है। राज्य में गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या कम हो रही है। सखी मंडलों से महिलाएँ सशक्त हो रही हैं। हमने पलायन रोका है। योजनाओं का ज़्यादा से ज़्यादा प्रसार करना है।” साथ ही उन्होंने बीजेपी की रणनीतियों से लेकर कई मुद्दों पर बेबाक विचार रखे।