Wednesday, February 26, 2025
Homeराजनीतिआदिवासियों की जिंदगी नहीं बदली, लेकिन सोरेन परिवार के पास आ गई सैकड़ों एकड़...

आदिवासियों की जिंदगी नहीं बदली, लेकिन सोरेन परिवार के पास आ गई सैकड़ों एकड़ जमीन: रघुवर दास

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले झारखंड के सीएम ने झामुमो पर आदिवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया। साथ ही पूछा कि सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदने के लिए सोरेन परिवार के पास पैसा कहॉं से आया?

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार (12 अक्टूबर) को जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर प्रदेश को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार कैसे सीएनटी और एसपीटी एक्ट के उल्लंघन कर देवघर, दुमका, रांची, धनबाद, गालूडीह, बोकारो, पाकुड़िया समेत अन्य शहरों में करोड़ो रुपए की सैकड़ों एकड़ ज़मीन का मालिक बन गया?

यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोरेन परिवार के पास इतना रुपया आख़िर आया कहाँ से, जिससे उन्होंने सैकड़ों एकड़ ज़मीन ख़रीद ली? उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य को जमकर लूटा है। उन्होंने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अफ़वाह फैलाकर आदिवासी समाज को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको इनसे सावधान रहना है, आपको इन्हें अपने क्षेत्र से बाहर निकालना है।

उन्होंने कहा ये झारखंड के विकास के लिए नहीं, अपने विकास के लिए राजनीति कर रहे हैं। अब झारखंड में न जातिवाद की राजनीति चलेगी, न वंशवाद की राजनीति चलेगी। अब झारखंड में सिर्फ़ विकास की राजनीति चलेगी। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि झामुमो आदिवासियों के विकास की बात नहीं करती। एक भी काम आदिवासी हित में नहीं किया, लेकिन हमने किसी की भी एक इंच ज़मीन नहीं ली। उन्होंने कहा कि झामुमो से क्या एक भी ग़रीब आदिवासी की जिंदगी में बदलाव आया है। वर्षों से आदिवासी समाज के विकास के नाम पर झामुमो ने सिर्फ़ अपनी राजनीति को ही चमकाया है।

दास ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यही हमारा मूल-मंत्र है। जितनी योजनाएँ हमारे द्वारा शुरू की गईं, वो गाँव और ग़रीबों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने करोड़ों महिलाओं की पीड़ा को समझा और शौचालय निर्माण को जन-आन्दोलन बनाया। आज झारखंड के घर-घर में शौचालय है। महिलाएँ सम्मान और सुरक्षा की ज़िंदगी जी रही हैं।

उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य ग़रीबी मिटाना है। राज्य में गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या कम हो रही है। सखी मंडलों से महिलाएँ सशक्त हो रही हैं। हमने पलायन रोका है। योजनाओं का ज़्यादा से ज़्यादा प्रसार करना है।” साथ ही उन्होंने बीजेपी की रणनीतियों से लेकर कई मुद्दों पर बेबाक विचार रखे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बॉक्सिंग-कबड्डी चैंपियन की शादी बनी ‘अखाड़ा’: स्वीटी बूरा बोली- दहेज के लिए पीटता है, दीपक हुड्डा बोले- प्रॉपर्टी हड़पना चाहती है; जानिए FIR-तलाक की...

विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने कबड्डी खिलाड़ी अपने पति दीपक हुड्डा पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तलाक का केस फाइल की है।

क्या है डोनाल्ड ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, कितनी है इसकी कीमत: अमेरिकी नागरिक बनने के नए ऑफर के बारे में जानिए सब कुछ, EB-5...

भारत के नजरिए से देखें तो ये खबर थोड़ी निराश करने वाली है। EB-5 में कम पैसा लगाकर भी ग्रीन कार्ड मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिन भारतीयों ने EB-5 के लिए पैसे जोड़े थे, उनके सपने टूट सकते हैं।
- विज्ञापन -