कर्नाटक विधानसभा चुनावों में जीत से उत्साहित कॉन्ग्रेस नेता बीजेपी पर हमलावर हैं। कर्नाटक कॉन्ग्रेस के सीनियर लीडर बीके हरिप्रसाद ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई नेताओं पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों को नीचा दिखाने की भी कोशिश की।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीके हरिप्रसाद ने कहा कि भाजपा अपने राष्ट्रीय नेताओं के भरोसे चुनावी मैदान में थी। चुनावी कैंपेनिंग में राज्य के नेताओं को प्रोजेक्ट नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अमित शाह कौन होते हैं यह कहने वाले कि यदि कर्नाटक के लोगों ने पीएम मोदी को वोट नहीं दिया तो उन्हें आशीर्वाद प्राप्त नहीं होगा। क्या भगवान हैं नरेंद्र मोदी? हरिप्रसाद ने जेपी नड्डा पर भी आरोप लगाए।
#WATCH नड्डा बोल दिया कि भाजपा को वोट नहीं दिया तो कोई केंद्रीय कार्यक्रम नहीं मिलेगा। केंद्रीय कार्यक्रम के लिए हम टैक्स देते हैं। टैक्स के मामले में हमारा राज्य तीसरे स्थान है। हम यूपी, बिहार नहीं हैं: कांग्रेस नेता हरिप्रसाद बी.के., बेंगलुरु pic.twitter.com/a3pcoKQqOO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
बीके हरिप्रसाद ने कहा कि जेपी नड्डा कह रहे थे कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनी तो लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं मिलेगा। कॉन्ग्रेस नेता ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए हम टैक्स देते हैं। टैक्स देने के मामले में कर्नाटक तीसरे स्थान पर है, हम यूपी-बिहार नहीं हैं।
बता दें कि राज्य में 10 मई को संपन्न विधानसभा चुनावों में कॉन्ग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। पार्टी 224 विधानसभा सीटों में से 130 से अधिक पर जीत हासिल करती नजर आ रही है। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस जीत को जनता जनार्दन की जीत करार दी है। उन्होंने कहा है कि कॉन्ग्रेस के सभी विजयी विधायकों से आज शाम तक बेंगलुरु पहुँचने के लिए कहा गया है, ताकि सरकार की गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।
#WATCH | Congress President Mallikarjun Kharge reacts to his party winning Karnataka Assembly elections pic.twitter.com/nKl7TOwFLm
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों से सीएम के नाम पर राय माँगी जाएगी। इसके बाद विधायकों का फैसला कॉन्ग्रेस आला कमान तक पहुँचाया जाएगा। आला कमान सीएम पद पर अंतिम फैसला लेगी। बता दें कॉन्ग्रेस में सीएम पद को लेकर घमसान मचता नजर आ रहा है। कॉन्ग्रेस के दो बड़े नेता सीएम पद के दावेदार माने जा रहे हैं। पहले हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे सिद्धारमैया और दूसरे हैं कर्नाटक कॉन्ग्रेस अध्यक्ष डीके शिव कुमार। कॉन्ग्रेस के दोनों धड़ों के लोग अब अपने-अपने नेता के समर्थन में खुलकर आ रहे हैं।