Friday, November 22, 2024
Homeराजनीति'ये मियाँ यात्रा है, जहाँ-जहाँ मुस्लिम वहीं जा रहे राहुल गाँधी': CM सरमा ने...

‘ये मियाँ यात्रा है, जहाँ-जहाँ मुस्लिम वहीं जा रहे राहुल गाँधी’: CM सरमा ने देश के ‘सबसे भ्रष्ट परिवार’ पर साधा निशाना, बोले – डुप्लीकेट नाम लेकर घूम रहे

CM सरमा ने कहा, "इनकी यह यात्रा न्याय यात्रा नहीं बल्कि मिया यात्रा है। जहाँ-जहाँ मियाँ (मुस्लिम) लोग रहेंगे वहीं यह यात्रा जाएगी।" असम में मियाँ उन मुस्लिमों को उन्हें हैं जो बांग्लादेश से अवैध रूप से सीमा पार करके असम में आए हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कॉन्ग्रेस नेता और सांसद राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ पर हमला बोला है। उन्होंने इसे ‘मियाँ यात्रा’ करार दिया है। उन्होंने साथ ही गाँधी परिवार को देश में सबसे भ्रष्ट परिवार बताया है। उनके यह आरोप तब सामने आए हैं जब कॉन्ग्रेस की यह यात्रा असम में प्रवेश कर चुकी है।

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मेरे हिसाब से देश का सबसे भ्रष्ट परिवार गाँधी परिवार है। इस देश में बोफोर्स से लेकर भोपाल गैस कांड के एंडरसन को भगाने तक देश का सबसे भ्रष्ट परिवार गाँधी परिवार है। वह भ्रष्ट ही नहीं डुप्लीकेट भी हैं, उनका पारिवारिक नाम गाँधी है ही नहीं, डुप्लीकेट नाम लेकर घूम रहे हैं। डुप्लीकेट लाइसेंस में पकड़ लेता था लेकिन डुप्लीकेट नाम लेने से क्या होता है।”

आगे उन्होंने कहा, “इनकी यह यात्रा न्याय यात्रा नहीं बल्कि मिया यात्रा है। जहाँ-जहाँ मियाँ (मुस्लिम) लोग रहेंगे वहीं यह यात्रा जाएगी।” असम में मियाँ उन मुस्लिमों को उन्हें हैं जो बांग्लादेश से अवैध रूप से सीमा पार करके असम में आए हैं। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि हम किसी को जाने से रोक नहीं रहे लेकिन एक समुदाय को छोड़ कर और कोई लोग उनकी यात्रा में नहीं जाना चाहते। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उस समुदाय का नाम लेने में भी कोई समस्या नहीं है और अब तो वह भी नहीं जाना चाहते।

इससे पहले राहुल गाँधी ने भी हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार पर हमला बोला। उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 जनवरी, 2024 को नागालैंड से असम में पहुँची है। यहाँ राहुल गाँधी ने सिवासनगर में एक रैली में कहा कि देश में सबसे भ्रष्ट सरकार असम की सरकार है, हम यह मुद्दा इस यात्रा में उठाएँगे। कॉन्ग्रेस नेता और सांसद जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि असम सरकार उनकी यात्रा में बाधाएँ डाल रही है और यह प्रयास कर रही है कि उनकी यात्रा असम में सफल नहीं हो।

गौरतलब है कि राहुल गाँधी कि यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से चालू हुई है। यह यात्रा असम में 25 जनवरी तक रहेगी। इस दौरान राहुल गाँधी की यह यात्रा 14 जिलों से गुजरेगी। इसके बाद यात्रा पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर जाएगी। राहुल की यह यात्रा देश के 15 राज्यों से होते हुए 20 मार्च, 2024 को मुंबई में समाप्त होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -