Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिचुनाव आयोग पर केस करेगी कॉन्ग्रेसी, कहा- इज्जत से बात नहीं करते: हरियाणा की...

चुनाव आयोग पर केस करेगी कॉन्ग्रेसी, कहा- इज्जत से बात नहीं करते: हरियाणा की हार नहीं पचा पा रही पार्टी

चुनाव आयोग को कॉन्ग्रेस ने कानूनी कार्रवाई का रास्ता अख्तियार करने की धमकी भी दे दी। कॉन्ग्रेस ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने पार्टी के प्रति अपनी भाषा नहीं बदली तो उसके पास कानूनी रास्ता अपनाने के अलावा कोई चारा नहीं होगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस अपनी हार पचा नहीं पा रही है। उसने हरियाणा चुनाव के बाद चुनाव आयोग के साथ पत्र युद्ध चालू कर दिया है। चुनाव आयोग को कॉन्ग्रेस ने कानूनी एक्शन तक की धमकी दे डाली है। चुनाव आयोग ने हाल ही में कॉन्ग्रेस के आरोपों पर कहा था कि पार्टी बिना सबूत के हवा हवाई दावे कर रही है।

शुक्रवार (1 नवम्बर, 2024) को कॉन्ग्रेस ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिख कर जवाब दिया है। कॉन्ग्रेस ने लिखा, “हमने हमारी शिकायतों पर आपके जवाब को पढ़ा है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दे दी है। हम आमतौर पर इस मामले को आगे नहीं बढ़ाते। हालाँकि, चुनाव आयोग के लहजे के चलते हम इसका जवाब दे रहे हैं।”

कॉन्ग्रेस ने आगे लिखा, “हम नहीं जानते कि आयोग को कौन सलाह दे रहा है या उसका मार्गदर्शन कर रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि आयोग यह भूल गया है कि वह संविधान के तहत स्थापित एक संस्था है और इसे कुछ महत्वपूर्ण काम सौंपे गए हैं।” कॉन्ग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें जवाब देकर कोई जहमत नहीं उठाई बल्कि उनका यह कर्तव्य है।

कॉन्ग्रेस ने कहा कि वह चुनाव आयोग को जब कुछ लिखती है तो सम्मान से बात करती है जबकि चुनाव आयोग उसे इज्जत नहीं देता। कॉन्ग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग उसके नेताओं और पार्टी पर निजी हमले करता है। कॉन्ग्रेस ने कहा कि अगर चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता खोने का प्रयास कर रहा है, तो वह एकदम सही राह पर है।

चुनाव आयोग को कॉन्ग्रेस ने कानूनी कार्रवाई का रास्ता अख्तियार करने की धमकी भी दे दी। कॉन्ग्रेस ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने पार्टी के प्रति अपनी भाषा नहीं बदली तो उसके पास कानूनी रास्ता अपनाने के अलावा कोई चारा नहीं होगा।

कॉन्ग्रेस ने आरोप लगाया कि उसकी शिकायतों पर चुनाव आयोग पीएम मोदी पर कोई एक्शन नहीं लेता है। कॉन्ग्रेस ने हरियाणा चुनाव के दौरान EVM की बैटरी 99% होने वाला मुद्दा भी उठाया। कॉन्ग्रेस का कहना है कि बैटरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। पत्र में कॉन्ग्रेस ने लिखा कि चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दी है, जो कि संभावित था।

यह जवाब कॉन्ग्रेस ने चुनाव आयोग के जवाब पर दिया है। चुनाव आयोग ने कॉन्ग्रेस को 29 अक्टूबर, 2024 को एक पत्र भेजा था जिसमें हरियाणा चुनाव पर उठाए गए प्रश्नों का जवाब दिया गया था। चुनाव आयोग ने कॉन्ग्रेस को ऐसे आधारहीन आरोप लगाने से बचने को कहा था।

चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कॉन्ग्रेस को लिखा था कि आयोग चुनाव प्रक्रिया करवाने के लिए कर्तव्यबद्ध है लेकिन गिनती के दिन आधारहीन दावों के सहारे उसकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। आयोग ने कहा था कि इससे माहौल बिगड़ने की आशंका रहती है।

गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस ने हरियाणा चुनाव के बाद EVM की बैटरी की चार्जिंग और परिणामों को धीमे अपडेट किए जाने का मुद्दा उठाया था। हालाँकि, चुनाव आयोग ने इस पर कारण सहित जवाब दे दिया था। हालाँकि, कॉन्ग्रेस अब इस मामले को लगातार खींच रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -