शराब घोटाला मामले में सीबीआई आज (17 अक्टूबर 2022) दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। सिसोदिया सीबीआई कार्यालय पहुँच चुके हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के समर्थक इस दौरान कार्यालय के बाहर जमावड़ा लगाकर जुटे हैं। समर्थकों का दावा है कि सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए बुलाया है। हालाँकि आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।
बता दें कि सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद से AAP की ओर से बयान आ रहे हैं। उनका कहना है कि गुजरात में चुनाव होने वाले हैं इसलिए उन्हें वहाँ जाने से रोकने के लिए ये सब किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 8 दिसंबर को गुजरात के परिणाम आएँगे ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखने वाले हैं। वहीं खुद सिसोदिया ने पूछताछ से पहले कहा कि पूरा केस फर्जी है। बस गुजरात में चूँकि भाजपा हार रही है इसलिए जेल में डलवाने का काम हो रहा है।
जेल के ताले टूटेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 17, 2022
मनीष सिसोदिया छूटेंगे https://t.co/enhRQrVyVh
मनीष सिसोदिया ने अपनी तुलना महात्मा गाँधी से करते हुए कहा कि जैसे बापू के ऊपर फर्जी मुकदमे हुए, उन्हें साजिश के तहत तब की सरकार ने जेल भेजा। वैसे ही उनके ऊपर भी फर्जी मुकदमे करके उन्हें जेल भेजने की तैयारी हो रही है।
सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देख सकते हैं कि मनीष सिसोदिया कैसे भारी भीड़ लेकर सीबीआई कार्यालय गए। समर्थकों के बीच अपनी सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वो लोग जेल जाने से नहीं डरते, वे भगत सिंह वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि आज देश कुर्बानी माँग रहा है और वह ये कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अगर वह जेल जाएँ तो उनके ऊपर गर्व किया जाए।
उनका ऐसा अंदाज देखने के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपना बयान दिया। उन्होंने AAP के इस रवैये को जश्न-ए-भ्रष्टाचार बताया। उन्होंने कहा, “जिस तरह से मनीष सिसोदिया खुली कार में अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी की उसे देख ऐसा लगता है जैसे आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीत लिया हो।”
The way Manish Sisodia was raising slogans in an open car on the streets along with his supporters today, it seems as if Aam Aadmi Party has won the World Cup of corruption: BJP spokesperson Sambit Patra pic.twitter.com/GycnSUt4ov
— ANI (@ANI) October 17, 2022
उन्होंने कहा कि ये एक नया चलन है जब भ्रष्टाचारियों को सवाल जवाब करने के लिए बुलाया जाता है तो वो राजघाट चल देते हैं जैसे सत्याग्रह करने जा रहे हों। कॉन्ग्रेस और आप एक किस्म की नौटंकी करते हैं। याद करिए कि कुछ दिन पहले ऐसा ही राहुल गाँधी के समय हुआ था। जब उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया था तब भी ऐसे ही दृश्य देखने को मिले थे।