दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल आज (जनवरी 6, 2020) बज गया। भारतीय निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में आचार संहिता लागू की। चुनाव आयोग के ऐलान के अनुसार, आगामी 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।
#WATCH Election Commission of India announces schedule of Delhi elections https://t.co/kpmfofEQQF
— ANI (@ANI) January 6, 2020
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव सिंगल फेज में होगा और इसके लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 21 जनवरी होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी रखी गई है।
गौरतलब है कि वर्तमान दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म होगा। पिछले विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से 67 सीटें अपने हिस्से में दर्ज की थीं। इस बार दिल्ली में 13,750 पोलिंग बूथ पर करीब 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
CEC Sunil Arora on #DelhiElections2020 and situation in Delhi: We are hopeful that situation will be under control&conducive for polls. If there is an extraordinary situation, there is always an option of deferring the polls. Constitution empowers ECI to take the call. pic.twitter.com/qz3yY5RmiY
— ANI (@ANI) January 6, 2020
चुनाव आयोग की ओर से सुनील अरोड़ा ने बताया कि स्थिति पर निगरानी रखने के लिए मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर बनाए गए हैं। इस बार 2,689 जगहों पर कुल 13,750 मतदान केंद्र होंगे। इसके अतिरिक्त बुजुर्गों के लिए भी आयोग ने खास इंतजाम किए हैं, जिससे उनको वोट डालने में आसानी हो।
पूरी चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 90 हजार कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोलिंग स्टेशन पर मोबाइल फोन के लिए लॉकर की सुविधा प्रदान की जाएगी और सी-विजिल ऐप के जरिए आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों को दर्ज कराया जा सकेगा।
बता दें कि साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं। भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं, वहीं कॉन्ग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। 2015 में चुनाव आयोग ने 12 जनवरी को दिल्ली चुनाव की घोषणा की थी और 7 फरवरी को मतदान हुआ था जिसका 10 फरवरी को नतीजा आया था।