शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। मनीष सिसोदिया अपनी माँ का आशीर्वाद लेकर CBI कार्यालय के लिए निकले। इसके साथ ही उन्होंने गिरफ्तारी की भी आशंका जाहिर की है। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गिरफ्तारी की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि समाज के लिए जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है।
पूछताछ से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर चार-परत के बैरिकेड्स और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएफए) की तैनाती कर सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है। वहीं, सीबीआई मुख्यालय के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। माना जा रहा है कि मनीष सिसोदिया सुबह 10:30 बजे के करीब दिल्ली के लोधी रोड स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुँचेंगे।
सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ के लिए प्रश्नों की एक पूरी लिस्ट तैयार कर ली है। दरअसल, मनीष सिसोदिया को पिछले रविवार (19 फरवरी 2023) को ही बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने मौजूदा बजट सत्र का हवाला दिया था। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी 2023 को पेश होने के लिए कहा था।
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी का डर जाहिर किया है। मनीष सिसोदिया सीबीआई कार्यालय के लिए निकल चुके हैं। सीबीआई कार्यालय पहुँचने से पहले वे राजघाट जाएँगे और महात्मा गाँधी की समाधि को नमन करेंगे।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ों देशवासियो का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं। देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।”
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023
कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।”
भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
वहीं, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा सहित कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट करने का आरोप लगाया है।
‼️ ये दुर्भावनापूर्ण और इमरजेंसी है ‼️
— Durgesh Pathak (@ipathak25) February 26, 2023
इंद्रपुरी पार्षद ज्योति गौतम जी
वार्ड अध्यक्ष अमर गौतम जी
सुभाष नगर पार्षद सुरेन्द्र सेठिया जी
हरी नगर से पार्षद राजेश लाडिया जी को
दिल्ली पुलिस ने BJP के इशारे पर हाउस अरेस्ट किया है
ये तानाशाही है, हम इसको कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे pic.twitter.com/7vWI1JXnda