दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) के घर पड़ी सीबीआई रेड (CBI Raid) के बाद से भाजपा (BJP) दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर हमलावर है। भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे तेलंगाना के होटलों में जाकर शराब माफियाओं से डील किया करते थे।
सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, “शराब माफियाओं के तार तेलंगाना से भी जुड़े हुए हैं। इन्होंने वहाँ पर कौन-सा होटल बुक कराया था, कौन-सा सुइट बुक कराया था, कब-कब मनीष सिसोदिया गए, किस-किस रेस्टोरेंट में रात में जाकर डील करते थे, किन-किन लोगों से डील करते थे… इसमें एक-दो आदमी नहीं है। इसमें 10-15 प्राइवेट प्लेयर्स हैं। इसमें सरकारी लोग भी हैं और मनीष सिसोदिया खुद भी हैं।”
#WATCH | BJP MP Parvesh Verma speaks on CBI raid on Delhi Dy CM Manish Sisodia in excise policy case, “Its links are connected to Telangana. Hotel they booked, restaurants Manish Sisodia visited to crack deals…I think there are 10-15 pvt players, Govt people & Manish Sisodia..” pic.twitter.com/W0vHLOgxbA
— ANI (@ANI) August 19, 2022
एक ट्वीट में सांसद ने लिखा, “8 साल में ना कोई नया अस्पताल बना, ना सिसोदिया ने कोई नया स्कूल बनाया। दसवीं के रिजल्ट में टॉप 10 रैंकिंग से भी दिल्ली बाहर रही। दिल्ली के टैक्सपेयर्स का पैसा कहाँ लगाया अरविंद जी? सत्येंद्र जैन ने तो बोल दिया है कि मेरी याददाश्त चली गयी है। क्या अब शिक्षामंत्री/शराबमंत्री भी यही कहेगा?”
8 साल में ना कोई नया अस्पताल बना, ना सिसोदिया ने कोई नया स्कूल बनाया, दसवीं के रिजल्ट में टॉप 10 रैंकिंग से भी दिल्ली बाहर रही,दिल्ली के Taxpayers का पैसा कहां लगाया अरविंद जी ? सत्येंद्र जैन तो बोल दिया है मेरी याददास्त चली गयी है, क्या अब शिक्षामंत्री/शराबमंत्री भी यही कहेगा ?
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) August 19, 2022
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में मनीष सिसोदिया के ट्वीट का पर जवाब देते हुए कहा, “इरादा लाखों बच्चों के लिए स्कूल नहीं, दिल्ली के लाखों युवाओं के भविष्य को खराब करने के लिए शराब माफियाओं से दलाली लेकर शराब की अवैध दुकान खोलना था। दिल्ली में शराब की दुकानों से घरेलू हिंसा बढ़ी आपके कारण। खराब रिजल्ट लाकर भी पैसे खिलाकर अखबारों में कैसे वाहवाही ली जाए ऐसे इरादे है।”
इरादा लाखों बच्चों के लिए स्कूल नहीं,दिल्ली के लाखों युवाओं के भविष्य को खराब करने के लिए शराब माफियाओं से दलाली लेकर शराब की अवैध दुकान खोलना था,दिल्ली में शराब की दुकानों से घरेलू हिंसा बढ़ी आपके कारण, खराब रिजल्ट लाकर भी पैसे खिलाकर अखबारों में कैसे वाहवाही ली जाए ऐसे इरादे है https://t.co/bHhwWwyHrg
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) August 19, 2022
दरअसल, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है, “मुझे तुम्हारी साज़िशें तोड़ न सकेंगी। मैंने दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए ये स्कूल बनाए हैं। लाखों बच्चों की ज़िंदगी में आई मुस्कान मेरी ताक़त है। तुम्हारा इरादा मुझे तोड़ने का है।”
कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर ने भी ‘आप’ पर साधा निशाना
वहीं, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो के माध्यम से कहा, “सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार में जेल जाएँगे। दो के घोटाले पकड़े जा चुके हैं और तीसरा चोर भी बहुत जल्दी पकड़ा जाएगा।”
सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया , अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार में जेल जाएँगे
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 19, 2022
दो के घोटाले पकड़े जा चुके हैं और तीसरा चोर भी बहुत जल्दी पकड़ा जाएगा : कपिल मिश्रा pic.twitter.com/ubzP27x8Sb
वहीं भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा और कहा, “भ्रष्टचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहन ले, वह भ्रष्टाचारी ही रहता है। आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार एक बार नहीं, कई बार सामने देखने को आया है। आज मुद्दा है शराब के ठेकों का और इसमें हुए भ्रष्टाचार का। इस विभाग के मंत्री हैं मनीष सिसोदिया जी।”
उन्होंने आगे कहा, “जिस दिन CBI को जाँच दी गई, उसी दिन शराब नीति को वापस लिया। अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? क्योंकि, शराब के ठेकों में दिल्ली में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की साँठगाँठ सामने आई। जनता को मूर्ख ना समझें।”
Arvind Kejriwal should stop treating people as fools, & should stop addressing the people of the country. Delhi CM did not even suspend Satyendar Jain when he went to jail. AAP, Kejriwal and Manish Sisodia’s real face has come in front of the public today: Union Min Anurag Thakur https://t.co/Q9PEl72ChY pic.twitter.com/L3otZlvO4j
— ANI (@ANI) August 19, 2022