दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में उस समय बिजली काट रही है, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही होगी। दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली में बिजली कंपनी द्वारा भेजे गए एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करके ये दावा किया है। इस मैसेज में ये जानकारी दी गई है कि प्लान्ड शटडाउन के तहत 22 जनवरी, 2024 को सुबह 10.01 बजे से दोपहर 13.01 बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं रहेगी। ये मैसेज बीएसईएसवाईपीएल की तरफ से भेजा गया है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा है, “दिल्ली में बिजली कंपनियों के द्वारा कल (22 जनवरी, 2024 को) सुबह 10 से 1 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होने के मेसेज भेजे जा रहे हैं। राम मंदिर के उत्सव में भागीदारी से दिल्ली की जनता को रोकने की ऐसी साज़िश शर्मनाक है। बिजली कंपनियों को कल (22 जनवरी, 2024 को) सुचारू बिजली सप्लाई सुनिश्चित करनी ही पड़ेगी। केजरीवाल गैंग की किसी भी नीच हरकत को स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
दिल्ली में बिजली कंपनियों के द्वारा कल सुबह 10 से 1 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होने के मेसेज भेजे जा रहे हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 21, 2024
राम मंदिर के उत्सव में भागीदारी से दिल्ली की जनता को रोकने की ऐसी साज़िश शर्मनाक है
बिजली कंपनियों को कल सुचारू बिजली सप्लाई सुनिश्चित करनी ही पड़ेगी
केजरीवाल गैंग की… pic.twitter.com/MK7okvXDwK
अमात्य राक्षस नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “कट्टर रोहिंग्या हृदय सम्राट आदरणीय लोकनायक ने दिल्ली में कल सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद करने का आदेश दिया है, यह कोई संयोग नहीं अपितु प्रयोग है, ये नहीं चाहते कि दिल्ली वाले भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखें।”
कट्टर रोहिंग्याहृदय सम्राट आदरणीय लोकनायक ने दिल्ली में कल सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद करने का आदेश दिया है, यह कोई संयोग नहीं अपितु प्रयोग है, ये नहीं चाहते कि दिल्ली वाले भगवान श्री राम की प्राणप्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखें🙄😐😑 pic.twitter.com/T07XoymAlU
— अमात्य राक्षस™️©️®️ ⚫ (@capt_mishra) January 21, 2024
शिवम त्यागी लिखते हैं, “नफ़रती चिंटू रामविरोधी केजरीवाल दिल्ली को श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं देखना चाहता इस तरह के मैसेज आ रहे हैं के दिल्ली में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक इलेक्ट्रिसिटी ‘बिजली’ नहीं रहेगी। ये कालनेमि हैं सारे के सारे।”
नफ़रती चिंटू रामविरोधी केजरीवाल दिल्ली को श्रीराम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा नहीं देखना चाहता
— Shivam Tyagi (@ShivamSanghi12) January 21, 2024
इस तरह के मैसेज आ रहे हैं के दिल्ली में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक इलेक्ट्रिसिटी “बिजली” नहीं रहेगी….
ये कालनेमि हैं सारे के सारे… pic.twitter.com/7iv0XiKx6k
गौरतलब है कि दिल्ली में इस समय सर्दियों के बढ़ने की वजह से बिजली की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। दिल्ली में 5798 मेगावॉट तक की बिजली डिमाँड पहुँच चुकी है। ये आँकड़ा 19 जनवरी का है, जोकि एक रिकॉर्ड है। दिल्ली में पिछली सर्दियों का रिकॉर्ड 5726 मेगावाट (17 जनवरी 2023) और 5701 मेगावाट (12 जनवरी, 2023) था।