पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने राज्य में तेजी से हुए डेमोग्राफी बदलाव को लेकर चिंता जताई है। अर्जुन सिंह ने इसी के साथ पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर राज्य की पुलिस को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने साथ ही में बांग्लादेश के इस्लामी कट्टरपंथियों की कोलकाता कब्जा करने की धमकियों को हल्के में नहीं लेने की बात कही है।
पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे अर्जुन सिंह ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “बांग्लादेश में पूर्व फौजियों और कुछ जमीयत के नेता दावा कर रहे हैं कि वे 4 दिन में कोलकाता पर कब्जा कर सकते हैं। हमें इस खतरे को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि पिछले एक दशक में सीमावर्ती जिलों में जिस तरह से डेमोग्राफी में बदलाव आए हैं, वह काफी चिंता की बात है। अर्जुन सिंह ने यह भी आरोप लगाया की राज्य की पुलिस पर भी प्रश्न खड़े किए और उनके ऊपर आरोप लगाया कि वह इस्लामी कट्टरपंथियों पर नरमी बरत रहे हैं।
The Ex-army personnel and some Jamiat leaders in #Bangladesh are claiming that they can capture Kolkata in 4 days.
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) December 8, 2024
We shouldn’t take this threat casually because the way, demographic changes have taken place in bordering districts in the past decade, it is very alarming.
To… pic.twitter.com/vJtNtwbP4u
अर्जुन सिंह ने कहा कि सीमा की सुरक्षा के लिए सीमा क्षेत्र से 50 किलोमीटर क्षेत्र को BSF के अधीन रखने का प्रस्ताव था, लेकिन ममता सरकार ने पहले दिन से ही BSF को निशाने पर ले लिया और केवल अपने ‘गाय’ वोट बैंक की रक्षा करने और तस्करों को खुश रखने के लिए BSF की छवि को खराब करने की कोशिश की। हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों ने मंदिरों और पूजा पंडालों पर हमला किया, तोड़फोड़ की गई और पुलिस चुप रही। यहाँ तक कि जब हावड़ा में जिहादियों ने पुलिस पर हमला किया, तब भी पुलिस ने कुछ नहीं किया।”
अर्जुन सिंह ने माँग की है कि केंद्र सरकार कश्मीर से अधिक अभी पश्चिम बंगाल पर ध्यान दे। उन्होंने कहा, “इस समय देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए कश्मीर से ज्यादा पश्चिम बंगाल पर ध्यान देने की जरूरत है। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से अनुरोध करता हूँ कि सीमाओं की सुरक्षा के लिए पश्चिम बंगाल पर ध्यान दें।” उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें एक भीड़ पुलिसकर्मियों पर हमला करते दिखती है।
These retired Bangladeshi soldiers make a complete ass of themselves saying that they will invade and occupy Kolkata in 4 days!
— sanjoy ghose (@advsanjoy) December 9, 2024
The inability to sense the mood on the Dacca street and being completely caught off guard is the single biggest failure of India’s MEA under Modi. What… pic.twitter.com/jMRBul0tfh
गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया में बांग्लादेश का एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो बांग्लादेश में आयोजित की गई एक भारत विरोधी रैली का था। इसमें खुद को बांग्लादेशी फ़ौज का रिटायर्ड फौजी बताने वाले दो लोगों ने दावा किया था कि वह हमला करके 4 दिनों के भीतर कोलकाता पर कब्जा कर सकते हैं। बांग्लादेश में बीते दिनों में भारत के प्रति घृणा कैम्पेन चलाए जा रहे हैं। बंगलादेशी अकाउंट्स लगातार कहीं पूर्वोत्तर भारत तो कहीं पश्चिम बंगाल पर कब्जा करने की बात कर रहे हैं।