Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिनीरज का भाला, लवलीना के दस्ताने, रानी की हॉकी स्टिक...: PM मोदी को मिले...

नीरज का भाला, लवलीना के दस्ताने, रानी की हॉकी स्टिक…: PM मोदी को मिले 1200 गिफ्ट्स की नीलामी, सँवरेगी माँ गंगा की सूरत

पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन रजत पदक विजेता सुहास लालिनकेरे यतिराज द्वारा ऑटोग्राफ किया गया बैडमिंटन रैकेट 50 लाख रुपए में बिकने के लिए तैयार है।

टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने के बाद स्वदेश लौट भारतीय ओलंपियनों और पैरालिंपियनों के सम्मान में हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दो कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट स्वरूप कई चीजें दी थी, जिसकी नीलामी की जा रही है। शुक्रवार (17 सितंबर 2021) को हो रही इस नीलामी में शुरुआती तौर पर नीरज चोपड़ा के भाले की कीमत सबसे ज्यादा है। इसकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए से अधिक रखी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एथिलीटों द्वारा भेंट की गई 15 से अधिक वस्तुओं की नीलामी का कार्य संस्कृति मंत्रालय कर रहा है। इससे सरकार को 10 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री को मिले करीब 1200 उपहारों की नालामी की जा रही है। लेकिन, इस लिस्ट में सबसे महंगे वो उपहार हैं, जिन्हें ओलंपियनों और पैरालंपियनों ने पीएम को दिया था। इसकी बेस प्राइस करीब 10 करोड़ रुपए है। इससे मिलने वाली राशि को सरकार ‘नमामि गंगे मिशन’ पर खर्च करेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, “ओलंपिक और पैरालंपिक टुकड़ियों के प्रदर्शन से देशभर में उत्साह का माहौल है। ऐसे में उम्मीद है कि लोग इन सामानों की बोली बढ़ा-चढ़ाकर लगाएँगे।”

कौन-कौन से आइटम की लग रही बोली

नीरच चोपड़ा द्वारा पीएम मोदी को भेंट किए गए भाला के अलावा उन्होंने उन्हें दो स्टॉल भी भेंट की थी, जिसकी बेस प्राइस 90 लाख रुपए रखी गई है। इसमें एक एक ऑटोग्राफ वाला अंगवस्त्र प्रधानमंत्री को नाश्ते के दौरान दिया गया था और दूसरा ओलंपियनों द्वारा उनके हस्ताक्षरों के साथ प्रस्तुत किया गया था। दूसरे नंबर पर भारतीय महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल की हॉकी स्टिक का भी बेस प्राइस 90 लाख रुपए है। नीले रंग की हॉकी स्टिक में सफेद रंग में लिखा हुआ रक्षक नाम का लोगो शामिल है और मॉडल संख्या रानी 28 है, जो सीधे भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल की ओर इशारा करती है। क्योंकि रानी की जर्सी 28 नंबर की है। हॉकी स्टिक पर पूरी भारतीय हॉकी टीम के हस्ताक्षर हॉकी स्टिक के शरीर पर चलते हैं।”

साभार: PM momentos

इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी और कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु का बैग 90 लाख रुपए के बेस प्राइस पर नीलाम हो सकता है। बैंडमिंटन के रैकेट पर पीवी सिंधू के हस्ताक्षर हैं। जबकि पुरुष टीम की हॉकी स्टिक 80 लाख रुपए की बेस प्राइस की है, इसमें भी टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। वहीं पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत द्वारा ऑटोग्राफ किए गए बैडमिंटन रैकेट का भी आधार मूल्य 90 लाख रुपए है। भगत ने इस रैकेट का इस्तेमाल अपना गोल्ड मेडल मैच जीतने के लिए किया था।

ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन के मुक्केबाजी दस्ताने का आधार मूल्य 80 लाख रुपए है। उस पर उनके हस्ताक्षर हैं। तलवारबाज भवानी की तलवार की बेस प्राइस 60 लाख रुपए है। पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन रजत पदक विजेता सुहास लालिनकेरे यतिराज द्वारा ऑटोग्राफ किया गया बैडमिंटन रैकेट 50 लाख रुपए में बिकने के लिए तैयार है।

पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीतने वाली विजेता भावना के पटेल ऑटोग्राफ किए गए टेबल टेनिस रैकेट का बेस प्राइस 25 लाख रुपए रखा गया है। जबकि पैरालंपियन सिल्वर मेडलिस्ट योगेश खातुनिया के ऑटोग्राफ किए गए डिस्कस का आधार मूल्य भी 25 लाख रुपए। पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनीष नरवाल ने शार्प-शूटिंग वाले जो चश्में पहने थे, उसका बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा गया है। जबकि भावना पटेल द्वारा पैरालंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने के वक्त पहनी गई टीशर्ट की बेस प्राइस 15 लाख रुपए है।

पैरालंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता हरविंदर सिंह के ऑटोग्राफ वाले तीरंदाजी उपकरण की बोली 15 लाख रुपए रखी गई है। 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग में गोल्ड जीतने वाली अवनी लेखारा की टी शर्ट, पैरालंपिक खेलों वाली राइफल 15 लाख रुपए में बिकने को तैयार है। बता दें कि ये बोली ‘https://pmmementos.gov.in/#/‘ पर की जा रही है और सामानों की कीमत लगातार बदल रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -