कर्नाटक कॉन्ग्रेस के कद्दावर नेता डीके शिवकुमार के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग की आँच उनकी बेटी तक भी पहुँच गई है। डीके शिवकुमार को ईडी पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है। वह 13 सितम्बर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डीके शिवकुमार ने अपनी बेटी ऐश्वर्या शिवकुमार के नाम से विभिन्न कंपनियों में भारी रक़म निवेश किया है। ऐश्वर्या की उम्र तो मात्र 22 साल है लेकिन उनके नाम पर 108 करोड़ रुपए से भी अधिक की संपत्ति है।
अगर 2018 के चुनावी शपथपत्र की बात करें तो डीके शिवकुमार ने 618 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी। ऐश्वर्या को कैफे कॉफी डे से 20 करोड़ रुपए क़र्ज़ मिलने की बात भी समाने आई है। कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ कॉन्ग्रेस की सरकार के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके एसएम कृष्णा के दामाद थे। सिद्धार्थ ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या कर ली थी। डीके शिवकुमार ने किसी बिजनेस करार के लिए 2017 में सिंगापुर की भी यात्रा की थी।
ED summons arrested Congress MLA DK Shivkumar’s daughter Aishwarya for questioning in PMLA case. She has been asked to appear before agency on 12th September.
— Jitender Sharma (@capt_ivane) September 10, 2019
प्रवर्तन निदेशालय ने शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या को नोटिस भेजा है। डीके शिवकुमार अक्टूबर 1990 में ही पहली बार मंत्री बन गए थे और वह कर्नाटक की 4 अलग-अलग सरकारों में मंत्री रह चुके हैं। ईडी ने उनकी बेटी ऐश्वर्या को गुरुवार (सितम्बर 12, 2019) को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस दौरान सिंगापुर ट्रिप से लेकर विभिन्न डाक्यूमेंट्स उनके सामने रखे जाएँगे और ईडी ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट’ के तहत उनसे पूछताछ करेगी। ऐश्वर्या ईडी के सामने पेश होने के लिए दिल्ली निकल गई हैं।
टैक्स धोखाधड़ी और हवाला डीलिंग मामले में शिवकुमार के ख़िलाफ़ इनकम टैक्स विभाग ने मामला दर्ज किया था। शिवकुमार नोटबंदी के बाद से ही सरकारी एजेंसियों के राडार पर थे। अगस्त 2017 में उनके घर से 8.59 करोड़ रुपए कैश जब्त किया गया था। इसके बाद उनके ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।