बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। रविवार (20 अगस्त, 2023) को हरियाणा के गुरुग्राम में एल्विश का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश यादव को सम्मानित किया। खबर है कि इस कार्यक्रम में 3 लाख से अधिक लोग जुटे थे।
दरअसल, एल्विश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए पहले ही ऐलान किया था कि 20 अगस्त को अभिनंदन समारोह आयोजित होना है। ऐसे में एल्विश के फैंस बड़ी संख्या में गुरुग्राम स्थित देवीलाल स्टेडियम में पहुँचे थे। पूरा स्टेडियम ‘एल्विश आर्मी’ से खचाखच भरा नजर आया। जहाँ हर तरफ एल्विश-एल्विश के नारे गूँज रहे थे। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर के अलावा एल्विश यादव के माता-पिता भी नजर आए। साथ ही मॉडल और बॉडी बिल्डर प्रिंस नरूला भी मौजूद रहे।
एल्विश यादव के इस ‘अभिनंदन समारोह’ के कई वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में सीएम मनोहर लाल खट्टर और एल्विश यादव मंच पर साथ चलते नजर आ रहे हैं। इसके बाद खट्टर एल्विश यादव का हाथ ऊपर उठाकर उनके फैंस को यह बताते नजर आ रहे हैं कि बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता सबके सामने है।
#Abhinandan #BigBossOTT
— DIPRO Gurugram (@diprogurugram1) August 20, 2023
एल्विश यादव के अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
1 नवंबर को हरियाणा दिवस के दिन प्रदेश स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम करेगी हरियाणा सरकार
प्रदेश में मेधावी युवा प्रतिभा को सम्मानित भी करेगी हरियाणा सरकार
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल… pic.twitter.com/UXbxFIGc1E
इस कार्यक्रम में सीएम खट्टर ने ऐलान किया है कि 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार स्टेट लेवल टैलेंट हंट का कार्यक्रम आयोजित करेगी। खट्टर ने कहा है कि इस कार्यक्रम के तहत राज्य की युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इसमें खासतौर से एल्विश यादव का सम्मान होगा।
वहीं एल्विश यादव की माँ सुषमा यादव का भी वीडियो सामने आया। एल्विश की माँ ने ‘एल्विश आर्मी’ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा है, “आप सभी बच्चों को बहुत-बहुत धन्यवाद। यदि आप लोगों का साथ नहीं होता तो यह चीज कभी पूरी नहीं हो पाती। अगर आप लोग नहीं होते तो यह काम पूरा नहीं हो पाता। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।”
Aunty Ji Ka Sweet Message For Elvish Army ❤️
— Disha💋 (@Diiiisshaaaa) August 20, 2023
Birthday Girl On Stage 🥺🫶#ElvishYadav • #ElvishArmy pic.twitter.com/DT2HfeyoTX
बता दें कि एल्विश यादव मशहूर यूट्यूबर हैं। यूटयूब से लोगों के बीच मशहूर होने के बाद बिग बॉस ओटीटी 2 पर उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। इसके बाद वह और भी अधिक चर्चा में आ गए थे। वास्तव में बिग बॉस में जाने के कुछ ही दिनों बाद उनके विनर बनने की चर्चा तेज हो गई थी। इसके बाद ऑन लाइन हुई वोटिंग में भी एल्विश के फैंस ने उन्हें जमकर वोट देते हुए विनर बनाया था। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने पर एल्विश को ₹25 लाख का इनाम मिला।