कभी माँस खा कर मंदिर जाने की वजह से विवादों में रहे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘एडोल्फ हिटलर’ कह कर सम्बोधित किया है। उन्होंने मोदी के शासन काल की तुलना मुसोलनी और फ्रांसिस्को फ्रेंकों के समय से की। भाजपा को भगवा पार्टी बताते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि अब इस सरकार का शासन बस कुछ ही दिन बचा है। रविवार (22 जनवरी 2023) को दिए इस विवादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार भी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धारमैया ने उडुपी में एक समारोह के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अगर मोदी 100 बार भी कहें कि भाजपा सत्ता में वापस आ रही है तो भी ऐसा नहीं होने वाला। उन्होंने आगे कहा कि हिटलर भी कुछ दिनों तक धूमधाम से घूमता था इसी तरह से मोदी का भी अभी कुछ दिनों तक समय रहेगा। इसी बयान में सिद्धारमैया ने मुसोलिनी और फ्रेन्कों का भी नाम लिया और उनकी तुलना मोदी सरकार के शासन काल से की।
इस बयान से कुछ समय पहले ही सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। तब उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के आगे भाजपा नेता ‘पपीज’ की हैसियत रखते हैं और सब उनके आगे डर से काँपते हैं।
भाजपा आने किया पलटवार
सिद्धारमैया के इस बयान पर भाजपा ने पलट कर जवाब दिया है। मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व से परिचित है और ऐसे बयानों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। मुख्यमंत्री ने गुजरात चुनावों में सिद्धारमैया की बयानबाजी की याद दिलाते हुए कहा कि उनके ऐसे ही बयान से गुजरात में भाजपा को फायदा हुआ था और वैसा ही यहाँ कर्नाटक में भी होगा।
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सिद्धारमैया ऐसे नेता है जो मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना अध्यक्ष मानते ही नहीं। प्रह्लाद जोशी के मुताबिक पहले सिद्धारमैया को कॉन्ग्रेस पार्टी में अपने स्टैंड को क्लियर करना चाहिए। नरेंद्र मोदी को एक निर्वाचित नेता बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने खड़गे को सिर्फ नाममात्र का पार्टी प्रमुख बताया।
BATTLEGROUND KARNATAKA
— Mirror Now (@MirrorNow) January 23, 2023
As the battle for #Karnataka heats up, Veteran Karnataka Congress leader & former CM #Siddaramaiah has once again likened the BJP to Hitler.@NehaHebbs reports | #KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/h7YdUXLhPr
गौरतलब है कि इसी साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें भाजपा और कॉन्ग्रेस के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है।