नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) अपने भड़काऊ भाषणों के लिए अक्सर विवादों में रहते हैं। इस बार भी उनका पाकिस्तान (pakistan) के लिए प्रेम नजर आया है और बलिदानी हुए दो पुलिसकर्मियों के बारे में उन्होंने बात करना जरूरी नहीं समझा। सोशल मीडिया पर फारूक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक पत्रकार पर सवाल पूछने पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं।
शनिवार (11 दिसंबर 2021) को जम्मू में टाइम्स नाउ के एक पत्रकार ने फारूक से दो पुलिसकर्मियों के बलिदान को लेकर सवाल किया। इस पर उन्होंने झल्लाते हुए कहा “तुम मुझसे यह सवाल क्यों पूछ रहे हो। तुम कहना क्या चाहते हो। इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने पत्रकार से कहा कि क्या तुम लोगों के मरने से खुश हो। यह बहुत ही दुखद कहानी है। जाकर केंद्र सरकार से पूछो इसके बारे में।”
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, ”केंद्र सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। कश्मीर में अगर लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाबल और पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं होंगे, तो आम लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।”
इसके बाद एक अन्य रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या हम इसके लिए पाकिस्तान से बात कर सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आपको बात ही करनी है तो पाकिस्तान से नहीं चीन से करो, जो लगातार पूर्वी लद्दाख में तनाव बढ़ा रहा है। हमारे क्षेत्र पर कब्जा किया जा रहा है। क्या तुम लोग इससे सहमत हो।”
पाकिस्तानी आतंकवादी हमारे जवानों को मार रहे हैं आप उन्हें क्लीन चिट कैसे दे सकते हैं? इस सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ‘टाइम्स नाउ’ के पत्रकार पर जोर से चिल्लाते हैं और कहते हैं, ”सरदार साहब। आपने पहले भी मुझे बदनाम किया है। माफी माँगता हूँ आपसे ये कहने के लिए। मैंने इससे पहले भी आपको देखा है और इसके लिए आपको चेतावनी भी दी है। मैं कभी आपसे बात नहीं करूँगा।”
Farooq Abdullah gives a dressing down to a Jammu based reporter of Times Now, refusing to see him as a journalist, “I am telling you this in your face. You are not a journalist. You are communal” pic.twitter.com/gpX6NXp4g5
— Jehangir Ali (@Gaamuk) December 11, 2021
इसके बाद पत्रकार कोई और सवाल करता फारूक अब्दुल्ला ने उसे उँगली दिखाते हुए कहा “जबान संभाल कर। तुम कोई जनर्लिस्ट नहीं हो। मैं तुम्हें जनर्लिस्ट नहीं मानता। तुम कम्युनल हो। हमेशा तुम्हारा व्यवहार सांप्रदायिक रहता है। तुम सांप्रदायिक हो।”
वहीं, एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कभी भी उनके हाथों में नहीं आएगा। शनिवार को उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में स्थायी शांति के लिए पाकिस्तान से बात करने के अलावा केंद्र सरकार के पास कोई रास्ता नहीं है। शुक्रवार (10 दिसंबर 2021) को बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों द्वारा दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दिया गया था। इसके बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, “यह एक दुखद कहानी है। सब कुछ कहने वाली सरकार को हंकी-डोरी (बोलने) दो।