उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी ने पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने इसी साल जनवरी 2021 में प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लेकर बीजेपी ज्वाइन किया था।
अरविंद कुमार शर्मा के अलावा भाजपा ने अर्चना मिश्रा और अमित वाल्मीकि को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है। बता दें कि बीते कुछ समय से ही उन्हें योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा थी। एमएलसी बनने के बाद से ही वो लगातार उत्तर प्रदेश में सक्रिय थे और अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए लगातार काम कर रहे थे।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए उन्हें जाना जाता है। कोरोना रोकथाम में बनारस मॉडल का जिक्र खुद प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं।
मूलरूप से यूपी में मऊ जिले के काझाखुर्द गाँव के रहने वाले 58 वर्षीय अरविंद कुमार शर्मा की स्कूलिंग गाँव से ही हुई थी। इसके अलावा ग्रेजुएशन और पॉलिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया था। वह 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
2001 से पीएम मोदी के साथ हैं शर्मा
वर्ष 2001 में नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम के तौर पर जब शपथ ली थी। तभी से शर्मा उनके साथ हैं। गुजरात में वो सचिव और सीएम के अतिरिक्त प्रमुख सचिव भी रहे थे। उन्हें वाइब्रेंट गुजरात समिट को करवाने के लिए जाना जाता है। इसके बाद 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो शर्मा को भी सेंट्रल डेप्युटेशन पर दिल्ली लाया गया।
पार्टी का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि एके शर्मा मऊ से आते हैं, जहाँ उनका खासा वर्चस्व है। उनके आने से पार्टी पूर्वान्चल में काफी मजबूत होगी।