असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) बुधवार (12 जनवरी 2021) को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) को असम पुलिस में डीएसपी (DSP) पद का नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने असम के मुख्यमंत्री कार्यालय (Assam CMO) के हवाले से यह जानकारी दी है।
Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma will hand over the appointment letter to Tokyo Olympic bronze medalist boxer Lovlina Borgohain in the rank of DSP, Assam Police, tomorrow: CMO
— ANI (@ANI) January 11, 2022
(File photo) pic.twitter.com/RmuuOdS72F
पिछले साल अगस्त में ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रौशन करने वाली लवलीना को सीएम हिमंत ने 10 लाख रुपये नकद के साथ-साथ असम पुलिस में डीएसपी (DSP) का ऑफर दिया था। इसके साथ ही सीएम ने मुक्केबाज के नाम पर सड़क बनवाने और उनके गृह नगर में उनके नाम पर एक स्टेडियम बनाने का भी ऐलान किया था।
लवलीना असम के गोलाघाट स्थित एक छोटे से गाँव की रहने वाली हैं। उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है। 23 वर्षीय महिला मुक्केबाज लवलीना को सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में पहली बार ओलंपिक खेल रही लवलीना ने पूरा जोर लगाया था, लेकिन भारतीय मुक्केबाज को 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।
बता दें कि लवलीना की दोनों बहनें लीचा और लीमा भी किक बॉक्सर्स हैं। कम संसाधन होने के बावजूद उनके माता-पिता ने तीनों बेटियों को खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। तीनों बेटियों के सपनों को पूरा करने के लिए उनकी माँ स्थानीय को-ऑपरेटिव से लोन लिया करती थीं।
बता दें कि वादा करने के बाद भी पंजाब की कॉन्ग्रेस सरकार ने जालंधर की रहने वाली दिव्यांग शतरंज प्लेयर मलिका हांडा को राज्य सरकार में नौकरी और वित्तीय सहायता देने में आना-कानी कर रही है। इसको लेकर मलिका ने सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने पंजाब सरकार के रवैये को लेकर अपना दर्द लोगों के बीच साझा किया था।
10 साल से शतरंज खेल रहीं मलिका हांडा 7 बार की नेशनल डेफ चेस चैम्पियन मलिका हांडा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में कई पदक जीते हैं, जिनमें विश्व मूक-बधिर शतरंज चैम्पियनशिप में गोल्ड और एशियाई शतरंज चैम्पियनशिप में रजत पदक शामिल हैं।