पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का घर जलाए जाने की ख़बर आ रही है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि हुगली में मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं का घर जलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हुबली जिले के टेलनीपारा के ताँतीपारा, महात्मा गाँधी स्कूल के पास शगुनबागान और फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ स्कूल के पास लगातार आगजनी और लूटपाट की जा रही है। वहाँ का प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा कि पश्चिम बंगाल में इस तरह की घटनाएँ आखिर कब तक होती रहेंगी? उन्होंने वीडियो भी शेयर किया, जिसमें लोगों का घर जलते हुए देखा जा सकता है। पूरे इलाके में कई घरों को जलते हुए देखा जा सकता है। चारों ओर धुआँ फैला हुआ है। कैलाह विजयवर्गीय ने लिखा:
“ऐसी भयानक तस्वीरें आ रही हैं मानो लगता है पूरा हुगली जिला जल रहा है। मेरा एक बार फिर तृणमूल कॉन्ग्रेस सरकार से आग्रह है कि वो वोट बैंक की राजनीति छोड़ लोगों की रक्षा करें। अगर बंगाल में हिंदुओं की रक्षा के लिए पुलिस और सरकार नहीं है तो हम अपने लोगों की रक्षा के लिए खून का आखिरी कतरा तक बहा देंगे।”
ऐसी भयानक तस्वीरें आ रही हैं मानो लगता है पूरा हुगली जिला जल रहा है।
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) May 12, 2020
मेरा एक बार फिर सरकार से आग्रह है कि वो वोट बैंक की राजनीति छोड़ लोगों की रक्षा करे।
अगर बंगाल में हिंदुओं की रक्षा के लिए पुलिस और सरकार नहीं है तो हम अपने लोगों की रक्षा के लिए खून का आखिरी कतरा तक बहा देंगे। pic.twitter.com/cedvXzW4Td
हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हिंदुओं के घरों को जलाया जा रहा है और कमिश्नर उनका फोन भी नहीं उठा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल का पुलिस और प्रशासन भी इस मामले में हिंदुओं के ख़िलाफ़ है और कोई भी पीड़ितों की बात नहीं सुन रहा है। सोशल मीडिया पर भी कई तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें टूटे-फूटे घरों को देखा जा सकता है।
पश्चिम बंगाल के हुगली के टेलनिपारा में हिंदुओं पर हमले शुरू हो गए। हिंसा लगातार बढ़ रही है, पर ममता सरकार और प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है। हुगली की सांसद सुश्री @me_locket का पुलिस कमिश्नर फोन तक नहीं उठा रहे।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 12, 2020
ये हमले पूरी तरह राजनीति से प्रेरित हैं। pic.twitter.com/CZo3aVlzpm
इससे पहले ममता को भेजे गए एक पत्र में विजयवर्गीय ने लिखा था कि जहाँ एक तरह पश्चिम बंगाल की जनता कोरोना नामक आपदा को झेल रही है, ममता बनर्जी गन्दी राजनीति खेलने में व्यस्त हैं। उन्होंने सलाह दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ से झगड़ने की बजाए वो राज्य पर ध्यान दें। उन्होंने लिखा था कि ये भाजपा नेताओं से बदला लेने का समय नहीं है। ये समय है अपनी प्रशासनिक क्षमता दिखाने का है।