चाँदनी चौक से आम आदमी की विधायक अलका लांबा का आखिरकार आम आदमी पार्टी से मोह भंग हो चुका है और वो जल्द ही इस्तीफा दे सकती हैं। अलका लांबा ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें इस बारे में लोगों से बात करनी चाहिए और फिर एक निर्णय पर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तय किया गया है कि उन्हें आम आदमी पार्टी से सारे संबंध तोड़ लेने चाहिए और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। लांबा ने कहा कि जल्द ही वो लिखित में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी। हालाँकि, उनका कहना है कि इसके बावजूद वो विधायक बनी रहेंगी।
Alka Lamba: I thought I should talk to people & take a decision. It has been decided that I should break all ties with Aam Aadmi Party and resign from its primary membership. I’ll tender my resignation from primary membership of AAP, soon in writing. I will continue to be an MLA. pic.twitter.com/wwViwgWyoE
— ANI (@ANI) August 4, 2019
बता दें कि, पिछले दिनों भी अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी पर अपमानित करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि उन्हें मीटिंग में नहीं बुलाया जाता है, बार-बार अपमानित किया जाता है। उन्होंने कहा था कि वो 20 साल कॉन्ग्रेस में रही और वहाँ भी संघर्ष किया, लेकिन आम आदमी पार्टी में उन्हें कभी सम्मान नहीं मिला। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि वो पार्टी छोड़ने का मन बना चुकी हैं और इसको लेकर 4 अगस्त को फैसला करेंगी कि वो निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ेंगी या नहीं।
I am not called to meetings. I am insulted repeatedly: Alka Lambahttps://t.co/xPf5Sntryb
— India Today (@IndiaToday) August 1, 2019
गौरतलब है कि, अलका लांबा और पार्टी नेतृत्व के बीच टकराव कोई नई बात नहीं है। वे कई मौकों पर अपनी ही पार्टी के फैसलों पर सवाल उठाती रहीं हैं। इस बीच, उन्होंने एक बार फिर से पार्टी छोड़ने की बात कही है। अलका लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रही हैं और वह पार्टी लाइन के खिलाफ बयान देती रही हैं। लोकसभा चुनाव के बाद भी उन्होंने पार्टी के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे।