नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार (8 दिसंबर 2021) को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा हम (मुस्लिम) गाँधी के भारत में शामिल हुए थे ना कि गोडसे के भारत में। अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उनका जन्म नेहरू परिवार में होता तो आज वे एक ब्राह्मण होते और इंदिरा गाँधी उनके पिता के घर जन्म लेतीं तो वह एक मुस्लिम होतीं।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक जनसभा के दौरान कहा, ”हमने भारत के खिलाफ कभी कोई नारा नहीं लगाया। हमें पाकिस्तानी कहा गया। यहाँ तक कि मुझे खालिस्तानी कहा गया।” उन्होंने आगे कहा, “ये सोचते हैं कि हम डर जाएँगे। हमने वो नमक नहीं खाया, जिससे हम डर जाएँगे। हम वो नहीं हैं। हम आपका मुकाबला ईमानदारी से करेंगे। हमने कभी बंदूक नहीं उठाई, कभी ग्रेनेड नहीं उठाया, कभी पत्थर नहीं मारा। हम महात्मा गाँधी के रास्ते पर चलते हैं और गाँधी के हिंदुस्तान को वापस लाना चाहते हैं।”
#WATCH | We never raised any slogan against India. We were called Pakistanis… I was called even Khalistani… We follow the path of (Mahatma) Gandhi & want to bring Gandhi’s India back: National Conference chief Farooq Abdullah in Jammu (07.12.2021) pic.twitter.com/MAVlzoGPas
— ANI (@ANI) December 8, 2021
अब्दुल्ला ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में 750 किसानों ने अपनी जान गँवा दी। खुद जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों का समर्थन करते हुए भाजपा को आगामी चुनाव में हार के संकेत दिए थे। 5 राज्यों में हार को देखते हुए मोदी सरकार ने कृषि कानून रद्द कर दिए।
बता दें कि रविवार (5 दिसंबर 2021) को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि था जिस तरह से 700 किसानों के बलिदान के बाद केंद्र को कृषि कानूनों को निरस्त करना पड़ा है, उसी तरह से केंद्र द्वारा छीने गए अपने अधिकारों को वापस पाने के लिए हमें भी ‘बलिदान देने’ के लिए तैयार रहना पड़ेगा। फारूक अब्दुल्ला ने हजरतबल में अपने अब्बू शेख अब्दुल्ला की पुण्यतिथि के मौके पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि हर नेता और कार्यकर्ता को गाँव और इलाके के लोगों के संपर्क में रहना होगा। उन्होंने कहा कि ये याद रखना चाहिए कि हमने राज्य को अनुच्छेद 370 और 35A देने का वादा किया है और इसके लिए हम कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं।
jammu-kashmir-former-cm-farooq-abdullah-targets-modi-govt
if i born in a Nehru family i would be a Brahmin indira Gandhi would have muslim says Farooq Abdullah