Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिनिर्विरोध चुने गए जेपी नड्डा, BJP के नए अध्यक्ष के रूप में PM मोदी...

निर्विरोध चुने गए जेपी नड्डा, BJP के नए अध्यक्ष के रूप में PM मोदी करेंगे उनकी ताजपोशी

जेपी नड्डा का जन्म बिहार की राजधानी पटना में 2 दिसंबर 1960 को हुआ था। नड्डा 16 साल की उम्र में जेपी आंदोलन से जुड़ गए थे। इसके बाद...

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा अब पार्टी के अध्यक्ष की बागडोर सँभालेंगे। पार्टी के नए अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा अब गृह मंत्री अमित शाह की जगह लेंगे। अपनी गजब की सांगठनिक क्षमता, टारगेट को पूरा करने का मिशनरी अंदाज और मिलनसार व्यक्तित्व की वजह से ही बीजेपी के सामूहिक नेतृत्व द्वारा कई कद्दावर नेताओं को दरकिनार कर उन्हें अमित शाह का उत्तराधिकारी चुना गया है। पीएम दोपहर बाद पार्टी मुख्यालय पहुँचेंगे और निर्वाचण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पीएम मुख्यालय में ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही नए अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा के नाम की घोषणा करेंगे।

नड्डा ने आज सुबह 10:30 बजे अपना नामांकन दाखिल किया। पार्टी के इस शीर्ष पद के लिए नड्डा को आम सहमति से निर्विरोध चुन लिया गया। इस पद के लिए सिर्फ नड्डा ने ही नामांकन भरा था। अगर एक से अधिक नामांकन होते तो कल चुनाव प्रक्रिया होती, जिसके बाद नए पार्टी प्रमुख का चुनाव होता।

इस मौके पर जेपी नड्डी की पत्नी मल्लिका रेड्डी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। परिवार, बिलासपुर और हमारे हिमाचल प्रदेश राज्य सहित हर कोई आज बहुत खुश है, क्योंकि इतने छोटे राज्य के एक व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है।”

भाजपा के भीतर चुनावी प्रक्रिया के प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता राधामोहन सिंह ने पार्टी द्वारा भाजपा के 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में से 21 में आंतरिक चुनाव संपन्न होने के बाद कार्यक्रम की घोषणा की थी। भाजपा के संविधान के अनुसार, कुल राज्य इकाइयों के कम से कम 50% संगठनात्मक चुनाव अभ्यास के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है।

बता दें कि नड्डा मोदी के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं और साथ ही उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख के रूप में भी काम किया है। पटना में एबीवीपी (ABVP) कार्यकर्ता के रूप में शुरुआत करने के बाद, नड्डा ने भाजपा के संसदीय बोर्ड में भी कार्य किया है, जो भाजपा की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी काफी काम किया है।

अभी फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही पार्टी अध्यक्ष हैं। अब जेपी नड्डा बीजेपी के 11वें पार्टी अध्यक्ष होंगे। जेपी नड्डा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और संगठन में पैठ बढ़ती रही। वह पुराने नेतृत्व के भी करीब रहे तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भी भरोसेमंद माने गए। अब बीजेपी की कमान उन्हें सौंपे जाने के बाद वह बीजेपी की ताकतवर तिकड़ी का हिस्सा बन गए हैं।

गौरतलब है कि मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जेपी नड्डा का जन्म बिहार की राजधानी पटना में 2 दिसंबर 1960 को हुआ था। नड्डा 16 साल की उम्र में जेपी आंदोलन से जुड़ गए थे। इसके बाद सीधे छात्र राजनीति से जुड़ गए। 1982 में उन्हें उनकी पैतृक जमीन हिमाचल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रचारक बनाकर भेजा गया। वहाँ छात्रों के बीच नड्डा ने ऐसी लोकप्रियता हासिल कर ली थी कि उनके नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार ABVP ने जीत हासिल की थी।

पटना के छात्र नेता से लेकर BJP के कार्यकारी अध्यक्ष तक: रोचक है जेपी नड्डा का सफ़र

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।
- विज्ञापन -