तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार उन्होंने जैन समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर वह यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।
दरअसल, महुआ मोइत्रा ने 3 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लेते हुए लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा था, “आप भविष्य के भारत से डरते हैं जो अपनी त्वचा में सहज है, जो परस्पर विरोधी वास्तविकताओं के साथ सहज है। आप उस भारत से डरते हैं, जहाँ एक जैन लड़का घर से छिपकर अहमदाबाद की सड़क पर एक ठेले से काठी कबाब खाता है।” 12:41 मिनट के यूट्यूब वीडियो में टीएमसी सांसद ने 5:57 से 6:08 के बीच यानी 18 सेकंड तक जैन समुदाय पर निशाना साधा।
ट्विटर पर जैन समुदाय के लोग टीएमसी सांसद से आहत हैं। उन्होंने माँग की है कि वह अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी माँगें। एक यूजर ने लिखा, “जैन और पूरी तरह से शाकाहारी होने के नाते (आलू भी न खाएँ) मैं जैनियों के लिए उनकी अपमानजनक टिप्पणी से आहत हूँ। जैन समुदाय महुआ मोइत्रा से माफी की माँग करते हैं।”
Being a Jain & a strict vegetarian (don’t even eat potato) I am hurt by her outrageous comment for Jains.
— Maggi (@JainMaggii) February 4, 2022
Jains demand apology from Mahua Moitra. pic.twitter.com/HYNUDNCQVq
वहीं, एक यूजर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा, “ममता की सांसद केवल मुस्लिमों के लिए चिंतित हैं (टीएमसी ग्रेटेस्ट वोटबैंक) अन्य अल्पसंख्यकों की भावनाओं से उनका कोई सरोकार नहीं है। ममता दीदी, क्या यह अपमान सेक्युलर?”
Only minority @MamataOfficial ‘s MP cares about are Muslims (TMCs Greatest Votebank) other minorities sentiments are of no value. ममता दीदी, क्या यह अपमान सेक्युलर? #MahuaMoitra #Jains #ApologizeMoitra https://t.co/lpnq4u3nih
— ਪੰਜਾਬੀ (@HasdaaPunjab) February 5, 2022
ट्विटर पर ‘विश्व जैन संगठन’ ने भी महुआ को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “कृपया उस वीडियो क्लिप को अपलोड करें, जिसमें अहमदाबाद की सड़क पर एक शाकाहारी जैन लड़का काठी कबाब खा रहा है। अगर आपके पास कोई क्लिप नहीं है, तो तुरंत इसके लिए माफी माँगें, क्योंकि आपको बिना किसी ठोस सबूत के लोकसभा में जैनियों को बदनाम करने का कोई अधिकार नहीं है। कृपया करके इस मामले में संज्ञान लें।”
@MahuaMoitra pl upload that video clip in which a vegetarian Jain boy is eating kathi kabab on the road of Ahemdabad or if you don’t have any clip then post your apology immediately because you have no right to defame Jains in Lok Sabha without any solid evidence. Pl take notice. pic.twitter.com/Wrqxjq5J0W
— VISHWA JAIN SANGATHAN (@vishwajains) February 4, 2022
एक और यूजर ने लिखा, “आप इस पर चुप क्यों हैं.. अल्पसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुँचाना आजकल का फैशन बन गया है। दुख की बात है। तुरंत माफी माँगें।”
@derekobrienmp why you are silent on this.. hurting minority sentiments is became fashion these days.. sad.
— neelesh patil (@iNeelesh) February 5, 2022
Apologies immediately.#Jains
बता दें कि अपने लोकसभा भाषण से पहले तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार (3 फरवरी 2022) को ट्विटर पर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ‘गोमूत्र’ का मजाक उड़ाया था। उन्होंने भाजपा को संबोधित करने के लिए गलत हैंडल को टैग करते हुए ट्वीट किया था, “मैं आज शाम को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बोलने जा रही हूँ। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूँ कि बीजेपी की टीम खुद को तैयार रख ले। गोमूत्र के शॉट्स भी पीकर आएँ।”