जम्मू कश्मीर में जारी तेज सियासी हलचल के बीच अब खबर आ रही है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 दिवसीय यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर जाएँगे। जानकारी के मुताबिक, संसद सत्र समाप्त हो जाने के बाद अमित शाह 2 दिवसीय यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर जाएँगे और राज्य की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे।
फिलहाल, संसद भवन गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक जारी है। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जारी इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गाबा भी मौजूद हैं।
A meeting is underway between Union Home Minister Amit Shah, Home Secretary Rajiv Gauba and National Security Advisor Ajit Doval, at the Parliament. pic.twitter.com/v5Sw5AmwfQ
— ANI (@ANI) August 4, 2019
संसद का वर्तमान सत्र 7 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले ये 27 अगस्त जुलाई को समाप्त होने वाला था। लेकिन, केंद्र सरकार ने तीन तलाक समेत अन्य बिलों को इसी सत्र में पास करवाने के लिए संसद सत्र बढ़ाने का फैसला लिया। अब दोनों सदनों का सत्र 7 अगस्त को खत्म होगा। यानी कि अमित शाह इसी महीने कश्मीर के दौरे पर जा सकते हैं।
Home Minister Amit Shah To Visit Jammu And Kashmir After The Parliamentary Sessionhttps://t.co/2Y4csZPQXG
— Swarajya (@SwarajyaMag) August 4, 2019
अमित शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। हालाँकि, अभी आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि अमित शाह का दौरा कितने दिन का होगा, लेकिन माना जा रहा है कि वे दो दिन के लिए वहाँ पर ठहरेंगे। इस दौरान उच्चाधिकारियों से बातचीत के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। कश्मीर में अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती, अमरनाथ यात्रा को रोकना और सैलानियों व दूसरे राज्यों के नागरिकों को वापस आने की एडवायजरी के बीच अमित शाह के दौरे ने राजनीतिक दलों में जबरदस्त हलचल मचा दी है।