जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से बात न हो पाने के कारण अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनकी शिकायत है कि जब भारत सीमा पर बैठे चीन से बात कर सकता है तो फिर पाकिस्तान से बात करने में क्या दिक्कत है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “चीन हमारे सरहद पर बैठा है। वो हमारे अंदर घुसे हुए हैं लेकिन हम उनसे बात करते हैं तो हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर रहे हैं? वो बात करने को तैयार है लेकिन ये बात नहीं करते।”
चीन हमारे सरहद पर बैठा है। वो हमारे अंदर घुसे हुए हैं लेकिन हम उनसे बात करते हैं तो हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर रहे हैं? वो बात करने को तैयार है लेकिन ये बात नहीं करते: जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला, श्रीनगर pic.twitter.com/pMi3DXB8E2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में मीडिया से बात की। पाकिस्तान से बात न हो पाने के पीछे भाजपा को वजह बताया। उन्होंने कहा, “ये (BJP) अगर समझते हैं कि धर्मों की लड़ाई से चुनाव जीतेंगे तो ये मुल्क को मुसीबत में डाल रहे हैं। हमें अगर हिंदुस्तान को बचाना है तो ये भेद दूर करना होगा।”
ये(BJP) अगर समझते हैं कि धर्मों की लड़ाई से चुनाव जीतेंगे तो ये मुल्क को मुसीबत में डाल रहे हैं। हमें अगर हिंदूस्तान को बचाना है तो ये भेद दूर करना होगा: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, श्रीनगर pic.twitter.com/erR8IKpcpl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
उल्लेखनीय है कि बीती 22 फरवरी को भारत और चाइना के बीच बीजिंग में कूटनीतिक चर्चा हुई थी। इस दौरान LAC पर टकराव वाले बचे स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने के प्रस्तावों पर बात हुई थी। भारतीय विधेस मंत्रालय ने भी दोनों देशों के बीच हुए मीटिंग के बारे में बताया था। इसी के बाद फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की।