कंगना रनौत के ख़िलाफ़ मुंबई में शिकायत दर्ज: CM ठाकरे के लिए ‘आपत्तिजनक’ भाषा इस्तेमाल करने का है आरोप

कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऊपर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में कंगना के ख़िलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शिकायत मुंबई के विक्रोली पुलिस थाने में की गई है। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री पर आरोप लगा है कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का अपमान किया।

https://twitter.com/Republic_Bharat/status/1303968890624581638?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि 30 सितंबर से पहले किसी भी प्रकार के Demolition कार्य पर सुप्रीम कोर्ट की रोक होने के बावजूद कल कंगना के कार्यालय पर बीएमसी ने कार्रवाई की और उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके बाद अभिनेत्री ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए एक वीडियो जारी करके उद्धव ठाकरे को अपना संदेश दिया।

उन्होंने वीडियो में कहा, “उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है, तूने फिल्म माफिया के साथ मिल कर मेरा घर तोड़ कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है। कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है। याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता। मुझे लगता है तुमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पे क्या बीती होगी, लेकिन आज मैंने महसूस किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “और आज मैं इस देश को वचन देती हूँ कि मैं सिर्फ़ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीरी पंडितों पर भी एक फिल्म बनाऊँगी। मैं अपने देशवासियों को जगाऊँगी क्योंकि मुझे पता था हमारे साथ होगा तो होगा। लेकिन ये मेरे साथ हुआ है। इसका कोई मतलब है इसके कोई मायने हैं और उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और आतंक है। अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं। जय हिंद! जय महाराष्ट्र!”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303636961131782147?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो के बाद कई कलाकार, कई पत्रकार, कई राजनेता कंगना रनौत के समर्थन में आए और सबने महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की आलोचना की। सोशल मीडिया पर सवाल उठा कि क्या यह फाँसीवाद नही है? इसके अलावा कई लोगों ने हिमाचल सरकार से प्रिंयका गाँधी के अवैध घर को तोड़ने की भी माँग की।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों कंगना ने मुंबई पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद शिवसेना नेता उन पर हमलवार हो गए। संजय राउत ने न उन्हें मुंबई वापस लौटने की धमकी दी। वहीं उन पर बात करते हुए उन्हें ‘हरामखोर’ तक कह डाला। हालाँकि जब मामले ने तूल पकड़ा, तो सफाई में उन्होंने ये कहा कि हरामखोर का मतलब महाराष्ट्र में नॉटी या बेईमान होता है।

https://twitter.com/sardanarohit/status/1303247666873159680?ref_src=twsrc%5Etfw

दूसरी ओर महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी उन पर इस बीच ड्रग्स मामले में जाँच के आदेश दे दिए। देशमुख ने कहा कि कुछ समय पहले कंगना रनौत की दोस्ती शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ थी और अध्ययन ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि कंगना ड्रग लेती थी और उन पर भी ड्रग लेने के लिए दबाव बनाती थी। अनिल देशमुख ने कहा, “इस बात की पड़ताल हमारी मुंबई पुलिस करेगी। इस बात का निवेदन मैंने विधानसभा में किया है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया