दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने आरोप लगाया है कि राजघाट पर अर्णब गोस्वामी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उन्हें और तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने ऐलान किया था कि वो उद्धव ठाकरे सरकार के अत्याचार के खिलाफ और अर्णब गोस्वामी की आज़ादी के लिए रविवार (नवंबर 8, 2020) की सुबह 9 बजे धरना देंगे।
Kapil Mishra, Tajinder Bagga arrested from Delhi’s Rajghat amid protest against Arnab Goswami’s arrest @KapilMishra_IND @TajinderBagga https://t.co/jMl6aeFkk3
— Free Press Journal (@fpjindia) November 8, 2020
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने राजघाट और उसके आसपास के इलाकों में धारा-144 लगा दी है। उन्होंने अपने इस विरोध प्रदर्शन को सत्याग्रह का नाम दिया था। वहीं तजिंदर बग्गा ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें और कपिल मिश्रा को गिरफ्तार कर के दिल्ली पुलिस राजेंद्र नगर थाने लेकर गई है। हालाँकि, अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से इस सम्बन्ध में कुछ नहीं कहा गया है।
What a shame who ever is raising voice for truth are getting arrested.
— Dr Aritra Bhattacharjya (@DocAritraHindu) November 8, 2020
Today dynamic BJP Leaders @KapilMishra_IND and @TajinderBagga arrested from Rajghat as they through #Satyagraha want to raise voice ” Free Arnab Goswami from Jail “. https://t.co/mj5cKSr9Yd
सोशल मीडिया पर लोगों ने इन दोनों के गिरफ्तार किए जाने के आरोपों के बाद विरोध दर्ज कराया और कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी थी, बावजूद इसके ये कार्रवाई की गई। तजिंदर बग्गा ने कुछ लोगों ने ट्वीट्स को रीट्वीट किया, जिसमें कहा गया था कि महीनों तक सड़कों को जाम रखने की अनुमति तो है लेकिन शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की नहीं। वहीं ‘रिपब्लिक भारत’ के डिप्टी न्यूज़ एडिटर आशुतोष चतुर्वेदी का कहना है कि इन दोनों को हिरासत में लिया गया।
उधर अर्णब गोस्वामी ने जेल शिफ्ट किए जाते समय पुलिस वैन के भीतर से ही मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उन्हें उनके वकीलों से भी बात नहीं करने दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह के 6 बजे जगा दिया गया और रविवार की सुबह उन्हें धक्का भी दिया गया, उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। अर्णब गोस्वामी ने महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उनकी जान को ख़तरा है।