प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल सरहद पर हमारी रक्षा कर रहे जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं। प्रधानमंत्री इस बात का ख्याल रखते हैं कि सीमा पर तैनात जवानों की दिवाली सूनी न हो। इसी क्रम में वह इस बार दिवाली मनाने जम्मू-कश्मीर के कारगिल द्रास पहुँचे। उन्होंने वहाँ देश के बहादुर जवानों के साथ प्रकाश के त्योहार की खुशियाँ साझा की।
Prime Minister Shri @narendramodi has landed in Kargil, where he will celebrate Diwali with our brave soldiers. pic.twitter.com/RQxanDEgDK
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2022
इस दौरान सैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेना के जवान ही मेरा परिवार हैं और इससे बेहतर दिवाली और कहाँ हो सकती है। पीएम ने कहा कि असल में दिवाली का सार ही ये है कि आतंक का अंत हो और फिर उसका उत्सव मनाया जाए। करगिल युद्ध के दौरान भी हमारे जवानों ने दुश्मनों के फन को कुचल दिया था। पीएम ने अपने संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया पिछले कुछ सालों में सेना में सुधार के लिए कई रीफॉर्म किए गए हैं।
Privileged to spend Diwali with our brave Jawans in Kargil. https://t.co/ZQ0rP8GB8U
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2022
प्रधानमंत्री ने इस परंपरा की शुरुआत वर्ष 2014 में की थी, जब वह पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। पीएम मोदी उस वर्ष (23 अक्टूबर 2014) सियाचिन जाकर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। सियाचिन में भारतीय जवान काफी मुश्किल हालातों में देश की सरहद की रक्षा करते हैं। वहां तापमान कई बार माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है।
2015 में पंजाब में मनाई दिवाली
प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम ने इस परंपरा की शुरुआत सियाचिन से की थी। दूसरी बार पीएम ने पंजाब ने 11 नवंबर 2015 वहाँ के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। वह 1965 युद्ध के वॉर मेमोरियल भी गए थे और वहाँ से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था।
2016 में दिवाली मनाने हिमाचल पहुँचे
पीएम मोदी 30 अक्टूबर 2016 में हिमाचल के किन्नौर में दिवाली मनाने पहुँचे थे। यहाँ उन्होंने भारत चीन बॉर्डर के पास जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। यहाँ पीएम जवानों से दोस्त की तरह मिले। जवानों को हौसला बढ़ाया और फोटो भी खिंचवाई।
2017 को जम्मू कश्मीर में दिवाली
पीएम मोदी ने 18 अक्टूबर 2017 जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बीएसएफ और सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। यहां पर पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर सीधे-सीधे पाक को चेतावनी दी थी।
2018 उत्तराखंड में दिवाली
पीएम मोदी ने साल 2018 में ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और आईटीबीपी के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी। इस मौके पर उन्होंने मिठाई खिलाकर जवानों का हौसला बढ़ाया था।
2019 में राजौरी सेक्टर में दिवाली मनाई
मोदी ने 27 अक्टूबर, 2019 को राजौरी में एलओसी के समीप जवानों के साथ दीवाली मनाई। पीएम सेना की वर्दी में जवानों के बीच पहुँचे थे। पीएम ने पहले बलिदानियों को नमन किया फिर जवानों को मिठाई खिलाकर दीवाली की खुशी बाँटी।
2020 में जैसलमेर पहुँचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 नवम्बर, 2020 को दीपावली जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट जाकर मनाया। इस दौरान उन्होंने टैंक की सवारी की और जवानों में मिठाइयाँ भी बाँटी।
2021 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मनाई दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 नवंबर, 2021 में जवानों संग राजौरी के नौशेरा सेक्टर में दिवाली मनाई थी।