Tuesday, November 19, 2024
Homeराजनीतियूपी में मंत्रिमंडल विस्तार, गन्ना किसानों को CM योगी का बड़ा तोहफा: जानिए कौन...

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार, गन्ना किसानों को CM योगी का बड़ा तोहफा: जानिए कौन हैं योगी सरकार के 7 नए चेहरे

7 नए मंत्री हैं - जितिन प्रसाद (शहाजजहाँपुर), संगीता बलवंत बिंद (ग़ाज़ीपुर), धर्मवीर प्रजापति (आगरा), पलटूराम (बलरामपुर), छत्रपाल गंगवार (बरेली), दिनेश खटिक (मेरठ) और संजय गौड़ (सोनभद्र)।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल में विस्तार किया है। साथ ही गन्ना किसानों के लिए भी खुशखबरी आई है। 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में इस मंत्रिमंडल विस्तार के बड़े मायने हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुजरात गई हुई थीं। उनके लखनऊ लौटने के बाद इसकी घोषणा की गई। कुल 7 मंत्रियों ने शपथ ली है, जिसमें 6 राज्यमंत्री और एक कैबिनेट मंत्री शामिल हैं।

शपथग्रहण के दौरान दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। यूपी मंत्रिमंडल विस्तार में जिन मंत्रियों ने शपथ ली, उनमें ये नाम शामिल हैं – जितिन प्रसाद (शहाजजहाँपुर), संगीता बलवंत बिंद (ग़ाज़ीपुर), धर्मवीर प्रजापति (आगरा), पलटूराम (बलरामपुर), छत्रपाल गंगवार (बरेली), दिनेश खटिक (मेरठ) और संजय गौड़ (सोनभद्र)। राजभवन में इन्हें शपथ दिलाई गई।

iiधर किसानों के लिए भी यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गन्ने का समर्थन मूल्य ₹325 से अब ₹350 कर दिया गया है। सीएम योगी ने इस दौरान कहा, “मुजफ्फरनगर दंगे में मरने वाला अगर कोई था तो किसान था। किसानों के बेटे थे। हमारी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ। अगर किसी ने दंगा करने की कोशिश की तो उसकी 7 पीढ़ियाँ भरते-भरते खप जाएँगी। बिजली बिल के बकाए राशि पर कोई ब्याज़ नहीं लगेगा।”

उन्होंने लखनऊ में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगे कहा, “इसके लिए (बिजली बिल पर ब्याज माफी) कमेटी गठित कर ली गई है। आज प्रदेश में अवैध स्लॉटर हाउस बंद कर दिए गए हैं। 2017 के पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोगों के गाय-भैंस गायब हो जाते थे। चोरी कर लिए जाते हैं आज स्थिति बदल चुकी है। 2007 से 2017 तक गन्ना मूल्य मूल्य का भुगतान नहीं हुआ। पिछले 4 वर्षों में हमने सबसे ज्यादा भुगतान किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भानु बनकर अमेरिका में छिपा था लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, भारत लाने की कोशिशों में जुटी CBI: बाबा सिद्दीकी के मर्डर में तलाश,...

अनमोल बिश्नोई अमेरिका में पकड़ा गया है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या में उसकी तलाश थी।

दावा- पंजाब में कम हुई पराली जलाने की घटना, हकीकत- नासा के भी उपग्रहों को चकमा दे रहे हैं किसान: यूँ ही नहीं घुट...

विशेषज्ञों ने पाया है कि किसान अब दिन के ऐसे समय में पराली जला रहे हैं जब निगरानी करने वाले सैटेलाइट उस क्षेत्र के ऊपर नहीं होते।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -